देहरादून: देशभर में 7 से 11 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है, ताकि लोगों को डाक विभाग की ओर से चलाई जा रही तमाम योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी जा सके. इसी बीच उत्तराखंड की मुख्य पोस्टमास्टर शशि शालिनी कुजूर ने बताया कि डाक विभाग ने प्रदेश के तमाम धरोहरों और खूबसूरत वादियों के साथ-साथ छिपे हुए स्थलों को लेकर समय-समय पर पिक्चर पोस्ट कार्ड जारी करने का फैसला लिया है. फिलहाल चमोली रीजन में आठ पोस्टकार्ड निकल गए हैं, जिसमें फूल और ट्रैकिंग रूट्स समेत अन्य चीजों पर पोस्टल कार्ड जारी किया गया है.
शशि शालिनी ने कहा कि डाक विभाग की तमाम योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों में कैंप लगाया जा रहा है. साथ ही 11 अक्टूबर को वित्तीय सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में डाक चौपाल का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए 46 डिवीजन में तीन-तीन जगह पर डाक चौपाल आयोजित होगी. इस दौरान डाक विभाग द्वारा संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, डाक जीवन बीमा और ई- पोस्ट समेत सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी दी जाएगी.