कोरबा:इस महिला दिवस पर पोस्ट ऑफिस में महिलाओं के लिए खास योजना लाई गई है जो महिलाओं के लिए बेहद किफायती और फायदेमंद है. इस बचत के जरिए खासतौर पर मध्यम वर्गीय परिवारों की महिलाओं को पैसा बचाने का अच्छा मौका मिल सकता है.
डाकघर में महिलाओं के लिए स्कीम: महिला सम्मान बचत पत्र योजना के बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं है. लेकिन इस योजना को केंद्र सरकार ने अलग से बजट प्रदान किया था. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना को केंद्रीय बजट 2023-24 में शामिल करते हुए इसका विस्तार देश भर में किया है. जिसके तहत महिलाएं अधिकतम 2 लाख रुपये तक की राशि डाकघर में जमा कर सकती हैं. जिसके विरुद्ध उन्हें सालाना साढ़े 7 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा.
ऐसे समझिए क्या है पूरी योजना :महिला सम्मान बचत पत्र योजना योजना में किसी भी भारतीय महिला या लड़की को डाकघरों में अकाउंट खोलना होगा. 1000/रुपए से अधिकतम 2 लाख रुपये पर सालाना के हिसाब से 7.5 प्रतिशत का निश्चित ब्याज दिया जाएगा. इसमें कम से कम 1000 और अधिकतम ₹2 लाख तक अकाउंट में जमा किए जा सकते हैं. 2 साल की अवधि के लिए शुरू की गयी. इस योजना में रुपये की निवेश सीमा के साथ चक्रब्रद्धि ब्याज दर 7.5 प्रतिशत का विशेष प्रावधान है.