दुमकाः मौत कब किस परिस्थिति में आ जाए कहना मुश्किल है. दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के झिकरा गांव का संतोष राय तो अपने पड़ोसी की बारात में निकला था पर शादी के बाद वापस लौटने के क्रम में बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई. अब पुलिस आज मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम करवाकर मौत के कारणों का पता करेगी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला दुमका - पाकुड़ की सीमा पर स्थित दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र का है. गोपीकांदर के कल्याणपुर-आमगाछी मार्ग पर सड़क किनारे एक खेत में 32 वर्षीय युवक के शव को पुलिस ने सोमवार की दोपहर को जब्त किया था. मृतक की पहचान झिकरा गांव के संतोष राय के रूप हुई. वहीं एक बारात बस खड़ी थी.
पुलिस ने जब पूछताछ की तो मृतक के साथी राजकुमार राय और झिकरा गांव के लोगों ने बताया कि हमलोग रविवार रात काठीकुंड थाना क्षेत्र के झिकरा गांव से आमझारी- कल्याणपुर मार्ग होकर पाकुड़ जिला के बरकियारी गांव बारात गये थे. सोमवार को जब बारात बस वापस लौट रही थी तो कल्याणपुर गांव के 11 युवकों ने बारात गाड़ी को यह कहकर रोक लिया कि तुमलोग कल रात जब इस रास्ते जा रहे थे तो काफी ढोल बाजा बजाते और हल्ला - गुल्ला मचाते पार किए जिससे रात में हमारी नींद भंग हुई, सभी ग्रामीण डिस्टर्ब हुए. इसके एवज में अब तुम सब मिलकर 10 हजार रुपये जुर्माना दो.
राजकुमार ने आगे बताया बताया कि उनलोगों ने दो बारात गाड़ी को कड़ी धूप में रोक दी. इससे धूप - लू में भूख और प्यास से सारे बाराती परेशान होने लगे. इतना ही नहीं जब हमलोगों ने 10 हजार रुपये देने में असमर्थता जताई तो उन्होंने वाहन में रखे बैंड - बाजा उतार लिया और 10 हजार रुपये देने की बाद ही वापस देने की बात कही. इसी बीच संतोष राय बस से उतरकर एक पेड़ के नीचे सो गया. थोड़ी देर बाद जब उनके साथी सत्यनारायण राय उसे उठाने गया तो देखा कि वो मृत पड़ा है. आशंका है कि इस लू में उसकी जान चली गई.
लोगों ने दी पुलिस को सूचना
घटना की सूचना मिलते ही गोपीकांदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. इधर पुलिस को देखते ही बारात गाड़ी को रोकने वाले सभी युवक भाग निकले. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बारातियों से रुपए की मांग को लेकर काफी देर तक इस धूप - लू में खड़ा करने से संतोष की मृत्यु हुई है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी