बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अगले तीन घंटे रहें सावधान! बिहार के इन 6 जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना, येलो अलर्ट जारी - Bihar Weather Update - BIHAR WEATHER UPDATE

Weather In Bihar: मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के 6 जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. इन जिलों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 4:49 PM IST

पटनाः बिहार में मौसम लगातार बदल रहा है. कभी गर्मी तो कभी बारिश की संभावना बनी रहती है. इसी बीच मौसम विभाग ने बिहार के 6 जिलों में बारिश के साथ साथ वज्रपात की संभावना जतायी है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में बारिश की संभावनाः बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी और शिवहर जिले के कुछ भाग में बारिश की संभावना है. इन जिलों में शुक्रवार 17 मई को देर शाम हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान आंधी-तूफान भी आ सकती है.

येलो अलर्ट जारीः मौसम विभाग ने इन 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क करने की अपील की है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि बारिश के दौरान खुले में न रहें. खासकर किसानों के लिए जो खेतों में काम करते हैं उनके लिए अलर्ट जारी किया गया है.

किसानों को सावधान रहने की अपीलः मौसम विभाग ने कहा कि बारिश के दौरान बड़े पेड़ और बिजली के खंभे के पास नहीं रहें क्योंकि वज्रपात इसी के आसपास होता है. खुले में रहने के बजाय पक्के मकान में शरण लें. मौसम सामान्य होने के बाद ही किसानों से खेत में जाने की अपील की है.

गर्मी से परेशान हैं लोग :वैसे बता दें कि बिहार के ज्यादातर जिलों में लोग गर्मी से परेशान हैं. 40 डिग्री के आसपास तापमान रहने के कारण लोगों का जीना मुहाल है. वैसे मौसम विभाग के अनुसार 19-20 मई से फिर से बारिश के आसार हैं.

यह भी पढ़ेंःबिहार के इन जिलों में 'लू' का अलर्ट, 44 डिग्री तक पहुंचा तापमान, 19 मई के बाद बारिश के संकेत - heat alert in bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details