उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अंदेशा, अलर्ट जारी - WEATHER ALERT IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Uttarakhand weather alert
उत्तराखंड में झमाझम बारिश का अंदेशा (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 11, 2025, 8:55 AM IST

Updated : Jan 11, 2025, 9:02 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बढ़ती ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 11 तारीख यानि आज से 12 तारीख की दोपहर तक अधिकतर जिलों के कई स्थानों में बारिश और हिमपात की एक्टिविटी हो सकती है. उन्होंने मौसम बदलने से कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की है.

प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश:गौर हो कि पूरे प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. सुबह-शाम ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. जबकि लोग दोपहर में गुनगुनी धूप का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिले में कहीं-कही गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा (Video-ETV Bharat)

ओलावृष्टि की भी संभावनाएं:वहीं मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल में कहीं-कही गरज के साथ बारिश व आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना जताई है. वहीं टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, उधम सिंह नगर में भी गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश का अंदेशा जताया है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

पाले और कोहरा लगने में आ सकती है कमी:बता दें कि प्रदेश में कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं बारिश होने से कोहरे और पाले में कमी देखने को मिल सकती है. वहीं बारिश होने से तापमान और नीचे गिर सकता है.

पढ़ें-उत्तराखंड: कड़ाके की ठंड से हुआ नए साल का आगाज, धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी

Last Updated : Jan 11, 2025, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details