हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन से प्रदेश में हो सकती है बर्फबारी-बारिश, तापमान में आ सकती है गिरावट - HIMACHAL WEATHER UPDATE

हिमाचल में तापमान गिरने से ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 8:10 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से बारिश नहीं हो रही है. बारिश न होन से कुछ दिनों से सुबह सुबह हल्की धुंध देखी जा रही है. साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है. इसके साथ ही सुबह शाम ठंड देखने को मिल रही है. कई क्षेत्रों के तापमान में गिरावट आई है. आने वाले दिनों में ठंड में इजाफा हो सकता है.

लोग बारिश न होने के कारण परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार 14 नवंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक 11 नवंबर को मध्यम पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. किन्नौर, चम्बा, कुल्लू, कांगड़ा, मंडी, लाहौल-स्पीति में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इससे प्रदेश में पारा नीचे लुढ़क सकता है. वहीं, जलाश्यों के आस पास मैदानी हिस्सों में 9 नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक घना कोहरा छाया रह सकता है. सबसे अधिक कोहरा भाखड़ा बांध औ मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र में देखने को मिल सकता है. कोहरे के कारण बिजिविलिटी कम होने की संभावना है.

आने वाले दिनों में तापमान गिर सकता है तापमान

पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के कारण आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. प्रदेश में आज सबसे कम तापमान ताबो में शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया है. वहीं, सबसे अधिक तापमान ऊना में 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

स्थान

अधिकतम तापमान

(डिग्री सेल्सियस में)

न्यूनतम तापमान

(डिग्री सेल्सियस में)

शिमला 21.6 11 सुंदरनगर 27.2 11.6 केलंग 19.3 3.0 चंबा 26.3 11.8 कुल्लू 28.5 10.1 कल्पा 19.9 5.5

कई जिलों में सूखे के हालात

बता दें कि पिछले एक महीने से प्रदेश में बारिश नहीं हुई है. इससे अभी तक कड़ाके की ठंड देखने को नहीं मिल रही हैं. कई जिलों में बारिश की बूंद तक आसमान से नहीं टपकी है. बारिश न होने से किसान गेहूं की बुआई नहीं कर पा रहे हैं. 1 अक्टूबर से 8 नवंबर तक मंडी में 2.8 मिलीमीटर, ऊना में अधिक 8.6 मिलीमीटर रेनफॉल हुआ है. कांगड़ा में 1.5, किन्नौर 0.4, लाहौल में 0.1, शिमला में 0.2 एमएम बारिश हुई है. बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर, सोलन में कोई बारिश दर्ज नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: गायब हुए सीएम के समोसे पर सुधीर शर्मा ने पोस्ट किया वीडियो, सरकार पर ली चुटकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details