देहरादून:उत्तराखंड में मौसम फिर करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना दिखाई दे रही है. साथ ही गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने कई पर्वतीय जनपदों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.
उत्तराखंड में बुधवार को मौसम का रुख कुछ बदला हुआ नजर आएगा. खास तौर पर प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में बारिश और बर्फबारी की संभावना दिखाई दे रही है. मैदानी जनपदों में भी आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. दरअसल मौसम विभाग ने राज्य में पर्वतीय क्षेत्र के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त की है. साथ ही कहीं-कहीं पर गरज के साथ बारिश की भी संभावना है और ऐसे क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.