उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कल से बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना - Uttarakhand weather

Uttarakhand weather, Rain and hailstorm in Uttarakhand उत्तराखंड में कल से मौसम बदल सकता है. 29 मार्च से उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.पश्चिमी विक्षोभ के कारण ये संभावना बन रही है.

Etv Bharat
उत्तराखंड में कल से बदलेगा मौसम का मिजाज

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 28, 2024, 7:38 PM IST

देहरादून: 29 मार्च से प्रदेश का मौसम बदलने जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 29 मार्च से लेकर 31 मार्च तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी का अनुमान है. मौसम केंद्र देहरादून के मुताबिक 29 मार्च की शाम से लेकर 31 मार्च की शाम तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा और मैदानी जिलों के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं.

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक 1 अप्रैल को बारिश की एक्टिविटी कम हो जाएगी. प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि खराब मौसम के बीच मुख्यतः बिजली गिरने की नेचुरल एक्टिविटी भी देखने को मिल सकती है. इस दौरान मौसम का मिजाज बिगड़ने से कई जगहों पर बादल गरजने के साथ ही थंडरस्टॉर्म का मौसम देखने को मिल सकता है.

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा 29 मार्च से लेकर 31 मार्च के बीच बारिश ओलावृष्टि आंधी तूफान बिजली चमकने की एक्टिविटी में बढ़ोतरी हो सकती है. उन्होंने बताया पर्वतीय जिलों के अनेक स्थानों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के बीच तूफान,हेल, स्काई लाइटिंग और थंडरस्टॉर्म मौसम हानिकारक रह सकता है. मौसम विभाग ने सभी से इस दौरान विशेष सावधानियां बरतने की अपील की है.

पढे़ं-पांच सालों में दोगुनी हुई बीजेपी सांसद अजय भट्ट की संपत्ति, पत्नी भी हुई 'मालामाल', सोने चांदी से भी भरे 'भंडार'

पढे़ं-बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह का हलफनामा, दंपति के पास करीब 200 करोड़ की संपत्ति, 5 सालों में नहीं बढ़े राज परिवार के सोने-चांदी के दाम!

ABOUT THE AUTHOR

...view details