दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आज से 30 दिन तक बंद रहेगा सरिता विहार फ्लाईओवर का हाफ कैरिजवे, इस रास्ते से जाएं - Delhi Sarita Vihar Flyover - DELHI SARITA VIHAR FLYOVER

Delhi Sarita Vihar Flyover: आश्रम से आने वाले और मथुरा रोड के माध्यम से नोएडा जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए आश्रम चौक से DND फ्लाईवे लें.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2024, 12:20 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के मथुरा रोड स्थित सरिता विहार फ्लाईओवर की मरम्मत के चलते लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा 1 से 30 अक्टूबर तक मरम्मत कार्य किया जाएगा. इस दौरान आश्रम से बदरपुर जाने वाले फ्लाईओवर का आधा हिस्सा यातायात के लिए बंद रहेगा, जबकि इसी कैरिजवे का आधा हिस्सा चौबीसों घंटे यातायात के लिए खुला रहेगा. बदरपुर से आश्रम जाने वाला दूसरा कैरिजवे यातायात के लिए पूरी तरह खुला रहेगा. फ्लाईओवर की मरम्मत के कारण आम जनता को असुविधा हो सकती है.

जाम से बचने के लिए ये करें वाहन चालक

  • मथुरा रोड पर आश्रम से आने वाले और मथुरा रोड पर बदरपुर और फरीदाबाद की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सरिता विहार फ्लाईओवर के स्लिप रोड से रोड नंबर 13-ए लें और उसके बाद रोड नंबर 13-ए से यू-टर्न लेकर मथुरा रोड पर अपने अंतिम गंतव्य तक पहुंचें.
  • आश्रम से आने वाले और मथुरा रोड के रास्ते नोएडा जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए आश्रम चौक से डीएनडी फ्लाईवे लें.
  • ऑल इंडिया एम्स, मूलचंद, लाजपत नगर और पश्चिमी दिल्ली से आने वाले और बदरपुर/फरीदाबाद की ओर जाने वाले यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लाला लाजपत राय मार्ग/आउटर रिंग रोड-मां आनंदमयी मार्ग और एमबी रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में आज सड़क पर उतरेगी AAP सरकार, दीपावली तक गड्ढा मुक्त होगी राजधानी

सलाह में आगे कहा गया है, ''आम जनता और वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और अपडेट रहें.''

दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया और भारद्वाज ने पटपड़गंज में लिया सड़कों का जायजा, काम में देरी के लिए भाजपा को बताया जिम्मेदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details