उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने उत्तराखंड के इन दिग्गजों पर खेला दांव, जानिए कैसा रहा इनका सियासी सफर - Congress Lok Sabha candidates

Portfolio of Congress Lok Sabha Candidates कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की तीन बैठकों के बाद कांग्रेस ने उत्तराखंड में तीन लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने पौड़ी से गणेश गोदियाल, अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा और टिहरी सीट से जोत सिंह गुनसोला को उम्मीदवार बनाया है.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 12, 2024, 8:33 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 8:45 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार जोत सिंह गुनसोला पर कांग्रेस आलाकमान ने भरोसा जताते हुए टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. एक लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस आलाकमान ने उत्तराखंड राज्य की 5 लोकसभा सीटों में से टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.

कांग्रेस आलाकमान की ओर से तय किए गए नाम के अनुसार टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला को प्रत्याशी बनाया है. पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी नामित किया है. आइए जानते हैं तीनों प्रत्याशियों का राजनीतिक सफर.

टिहरी लोकसभा सीट से जोत सिंह गुनसोला प्रत्याशी

जोत सिंह गुनसोला: जोत सिंह गुनसोला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. 1988 में जोत सिंह गुनसोला, मसूरी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष चुने गए थे. इसके बाद 1997 में दोबारा मसूरी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बने. सन् 2000 में उत्तराखंड अलग राज्य बनने के बाद साल 2002 में हुई पहली विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने मसूरी विधानसभा सीट से गुनसोला को टिकट दिया. जिसपर जीत दर्ज कर पहली बार विधानसभा पहुंचे.

इसके बाद 2007 में हुई विधानसभा के दौरान एक बार फिर गुनसोला चुनाव जीत विधानसभा पहुंचे. लेकिन 2012 के विधानसभा चुनाव भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद साल 2019 में जोत सिंह गुनसोला ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली. ऐसे में अब पार्टी आलाकमान ने जोत सिंह गुनसोला पर भरोसा जताते हुए टिहरी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बनाया है.

गढ़वाल लोकसभा सीट से गणेश गोदियाल प्रत्याशी

गणेश गोदियाल: उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार गणेश गोदियाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. हालांकि, साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान श्रीनगर विधानसभा सीट से गणेश गोदियाल को हार का सामना करना पड़ा. गणेश गोदियाल ने साल 2002 में थलीसैंण से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, जिसमें जीत हासिल की थी. लेकिन साल 2007 में विधानसभा चुनाव के दौरान गणेश गोदियाल को हार का सामना करना पड़ा.

इसके बाद साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान गणेश गोदियाल ने श्रीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे. लेकिन इसके बाद साल 2017 और 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान गणेश गोदियाल को श्रीनगर विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब कांग्रेस वाला कमान ने एक बार फिर गणेश गोदियाल पर भरोसा जताते हुए पौड़ी लोकसभा सीट से प्रत्याशी नामित किया है.

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से प्रदीप टम्टा प्रत्याशी

प्रदीप टम्टा: कांग्रेस पार्टी से पूर्व राज्यसभा सांसद रहे प्रदीप टम्टा पर कांग्रेस आलाकमान ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी नामित किया है. प्रदीप टम्टा साल 2002 में सोमेश्वर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने थे. फिर साल 2007 में सोमेश्वर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े लेकिन प्रदीप टम्टा को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रदीप टम्टा सांसद बने.

लेकिन साल 2014 में अल्मोड़ा लोकसभा सीट से चुनाव हारने के बाद साल 2016 में प्रदीप टम्टा को राज्यसभा भेजा गया. हालांकि, साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों में से प्रदीप टम्टा सबसे कम मार्जिन से चुनाव हारे थे. इसके बाद साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी प्रदीप टम्टा को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन अब पार्टी आलाकमान ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है.

Last Updated : Mar 12, 2024, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details