पलामू: पोस्ता की खेती के खिलाफ पलामू पुलिस का अभियान जारी है. पलामू पुलिस ने अभियान चला कर नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के गोरहो और मनातू थाना क्षेत्र के नागद के इलाके में फसल को नष्ट किया गया है. दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के गोरहो और मनातू थाना क्षेत्र के नागद के इलाके में पोस्ता का फसल लगाया गया है. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने एक सर्च अभियान शुरू किया था.
सर्च अभियान में गोरहो के इलाके में करीब पांच एकड़ में लगे पोस्ता की फसल को नष्ट किया गया है. वहीं, नागद के इलाके में आठ एकड़ में लगे फसल को नष्ट किया गया. अभियान का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन, इंस्पेक्टर वीर सिंह मुंडा और मनातू के मिटार पिकेट में तैनात अधिकारी और जवान शामिल थे. जिस इलाके में पोस्ता की फसल को नष्ट किया गया है वह अति नक्सल प्रभावित है.
पुलिस के अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत भी की है और उन्हें फसल से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी भी दी है. पुलिस खेती करने वाले तस्कर और ग्रामीणों को चिन्हित कर रही है और उनके खिलाफ एफआईआर की तैयारी कर रही है. पूरे इलाके का जिओ मैपिंग भी किया जा रहा है. पलामू पुलिस पिछले एक महीने में अब तक 50 एकड़ से भी अधिक में लगे पोस्ता की फसल को नष्ट किया है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्ता की खेती के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें-