कांकेर में अंगूठा लेकर सरकारी राशन हुआ मिस्टर इंडिया की तरह गायब - Poor people are not getting ration - POOR PEOPLE ARE NOT GETTING RATION
कांकेर के संजय नगर में सरकारी राशन दुुकान पर आज जमकर हंगामा हुआ. नाराज भीड़ का कहना था कि राशन दुकान का संचालक उनको राशन नहीं दे रहा है. पिछले महीने से उनसे जबरन थंप इंप्रेशन ले लिया और कहा कि अगले महीने राशन मिले जाएगा. अब जब वो राशन के लिए पहुंचे तो उनको वापस जाने के कहा जा रहा है. लोगों की भीड़ इतने गुस्से में थी कि उसने राशन संचालक के साथ धक्कामुक्की की भी कोशिश की.
कांकेर: गरीबों का पेट भरा जा सके इसके लिए सरकार ने पीडीएस सिस्टम की व्यवस्था की. लोगों को राशन मिलने में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए थंप इंप्रेशन सिस्टम को लागू किया गया. तमाम सुविधाओं से सिस्टम को लैस किए जाने के बाद भी राशन दुकान से संचालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को राशन नहीं मिलने से परेशान हितग्राहियों ने दुकान पर जमकर बवाल काटा. नाराज लोगों की भीड़ पर आरोप है उन्होने दुकान संचालक के साथ धक्कामुक्की की भी कोशिश की.
थप्पड़ मारने की किसको मिली चेतावनी (ETV Bharat)
थंब इंप्रेशन लेने के बाद नहीं दिया जा रहा राशन: संजय नगर वार्ड के लोगों का आरोप है कि उनके अंगूठे का निशान लेकर उनको राशन नहीं दिया गया. आरोप है कि दुकान के संचालक ने उनको कहा कि वो अगले महीने उनको राशन देगा वो अंगूठा लगा दें. लोगों ने भरोसा कर अंगूठा लगा दिया. अब जब उनको राशन नहीं मिला तो वो दुकान के बाहर जमा हो गए. हितग्राही अब मांग कर रहे हैं कि दुकान का के संचालक को हटाया जाए.
हम लोगों से अंगूठा लगवा लिया. कहा कि मंगलवार को आना चावल देंगे. हमलोग 25 से 30 लोग थे सब लोग झूठ नहीं बोलेंगे. ये पहली बार है जब ऐसा हुआ है. कई लोगों को तीन बार से चावल नहीं मिला है. - रमा तारक निवासी, संजय नगर
हितग्राही जब राशन दुकान में सामान लेने आते हैं और ये लोग अंगूठा लगवा लेते हैं. सामान कहते हैं अगले महीने मिलेगा. जिसके बाद हमने सबको यहां बुलवाया है. कुछ लोगों को दो महीन से नहीं मिला किसी को तीन महीने से नहीं मिला है. तब मैंने अधिकारियों को यहां बुलाया उनका कहना था कि सामान लगातार जा रहा है अगर राशन नहीं दिया जा रहा है तो कार्रवाई की जाएगी. - यासीन कराणी, जनप्रतिनिधि, संजर नगर
राशन दुकान को जो राशन हर महीने आवंटित किया जाता है वो लगातार जारी है. राशन भेजा जा रहा है. संचालक क्यों नहीं लोगों को राशन बांट रहा ये जांच का विषय है. वार्ड पार्षदों और हितग्राहियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपों में सच्चाई पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. - अमित कुमार कश्यप, फूड इंस्पेक्टर, जिला प्रशासन
अनाज नहीं मिलने पर फूटा लोगों का गुस्सा: हंगामे की सूचना और लोगों की शिकायत मिलने के बाद मौके पर खाद्य विभाग के अधिकारी भी पहुंचे. राशन दुकान में रखे कागजातों की जांच की गई. जांच के बाद अफसरों ने बताया कि राशन बराबर यहां भेजा जा रहा है. दुकान का संचालक क्यों नहीं राशन बांट रहा ये जानने की कोशिश की जा रही है. फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि अगर कोई गड़बड़ी की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.