बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक की छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत, छात्रों ने ट्रैक जाम कर किया हंगामा - Khagaria News

खगड़िया में बरौनी-कटिहार रेलखंड पर ट्रेन से कटकर एक छात्रा की मौत हो गई. मृतका पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा थी. इसके बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने रेल ट्रैक को 30 मिनट तक जाम कर दिया. इस कारण ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 10:12 PM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में बरौनी- कटिहार रेलखंड के पसराहा स्टेशन के पास पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने बरौनी -कटिहार रेलखंड को काफी देर तक जाम रखा. जिस वजह से राजधानी समेत कई अन्य ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही. खगड़िया के पसराहा स्टेशन से महज कुछ दूरी पर महदीपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत हो गई.

पॉलिटेक्निक के छात्रों ने 30 मिनट तक जाम रखा ट्रैक : बताया जा रहा है की छात्रा बाजार से रेल ट्रैक पार कर काॅलेज आ रही थी. इसी दौरान रेल ट्रैक पार करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई. इसके बाद काफी देर तक काॅलेज के छात्रों ने मुआवजा की मांग को लेकर रेल ट्रैक को जाम कर दिया. इस दौरान तीस मिनट तक राजधानी और हाटेबाजार ट्रेन पसराहा स्टेशन पर रुकी रही. जानकारी के अनुसार छात्रा की मौत रेल पटरी पार करने के दौरान महेशखूंट की ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट आने से हो गई.

परीक्षा फार्म भरकर जा रही थी घर : मृतक की पहचान सदर थाना बेगूसराय महमूद गांव वार्ड 38 निवासी शंकर चौरसिया की पुत्री बिंदू कुमारी के रूप में हुई. मृतक बिंदु कुमारी महद्दीपुर स्थित पॉलटेक्निक कॉलेज की छात्रा थी. फर्स्ट ईयर का फार्म भरकर अपने घर जा रही थी. इस घटना की जानकारी पॉलिटेक्निक के छात्र को मिली तो पोलिटेक्निक के सभी छात्र पसराहा स्टेशन आकर रेल ट्रैक को जाम कर दिया. रेल प्रशासन के काफी समझाने बुझाने के बाद भी जाम को नहीं हटाया तो पसराहा थाना को सूचना दिया गया.

काफी समझाने पर माने छात्र : थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जाम को को हटवाया. महेशखूंट रेल थाना एसआई कंचन कुमार, पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास और पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार के समझाने बुझाने पर छात्रों ने जाम हटाया. रेल ट्रैक जाम होने से हाटे बाजारे और राजधानी एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेन 45 मिनट तक पसराहा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकी रही. इससे पैसेंजरों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें : पटना में मोबाइल लूटकर भाग रहे दो लुटेरे की ट्रेन से कटकर मौत, एक गंभीर रूप से जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details