बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में भीषण सड़क हादसा, प्रदूषण जांच केंद्र संचालक की मौत

Road Accident In Nawada: नवादा में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृत व्यक्ति प्रदूषण जांच केंद्र का संचालक था.

नवादा में सड़क हादसा
नवादा में सड़क हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 9:39 AM IST

नवादा:बिहार केनवादा में सड़क हादसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के अतौआ गांव के समीप की है, अज्ञात वाहन की चपेट में आने वाला व्यक्ति प्रदूषण जांच केंद्र के संचालक बताए जा रहे हैं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

नवादा में सड़क हादसा: मृतक की पहचान जमुई जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के गंगटी गांव निवासी विपिन सिंह के 26 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मुन्ना शौच के लिए सड़क पर गांव की ओर जा रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है.

घटना से पिरजनों में कोहराम: घटना की जानकारी की मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि मुन्ना कुमार इकलौता पुत्र था और वह केंदुआ बाईपास में प्रदूषण जांच केंद्र चलाने का काम करता था. घटना से माता-पिता पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री के साथ अपनी पत्नी को छोड़ गया है.

"ये मेरा मौसेरा भाई लगता था. लगभग 15 साल से हमारे घर में रह रहा था. सुबह में अतौआ गांव तरफ शौच के लिए गया था, जब काफी देर तक नहीं लौटा तो खोजबीन किए, जिसके बाद पता चला कि हादसा हो गया है. एक अज्ञात वाहन ने इसे धक्का मार दिया और फरार हो गया. आनन-फानन में इसे लेकर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही इसकी मौत हो गई."-रमाशंकर, मौसेरा भाई

ये भी पढ़ें:कटिहार में ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details