दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्लीवालों की सेहत पर धुंध का अटैक, प्रदूषण से एयर क्वालिटी हुई और खराब; ठंड भी बढ़ने लगी

दिल्ली और NCR में धुंध छाई हुई है. AQI लेवल खतरनाक स्तर पर चल रहा है. यह 400 एक्यूआई के पार है.

दिल्ली और NCR का मौसम ज़हरीला
दिल्ली और NCR का मौसम ज़हरीला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता लोगों के बीच चिंता का विषय बनी हुई है, क्योंकि AQI खतरनाक स्तर 400 के पार पहुंच गया है, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है और सांस संबंधी समस्याओं, आंखों में जलन और दिल के संबंधी समस्याओं के बढ़ते जोखिम सहित गंभीर स्वास्थ्य खतरे पैदा करता है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, लगातार चौथे दिन दिल्ली शहर में धुंध की घनी परत छाई रही और शनिवार सुबह 8 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 406 दर्ज किया गया.

सुबह 6.45 बजे लिए गए ड्रोन दृश्यों में दिल्ली में All India Institute Of Medical Sciences (AIIMS) के पास पूरे इलाके में धुंध की चादर छाई हुई दिखाई दे रही है.

कल के मुकाबले फिर जहरीली हुई हवा (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

Delhi नोएडा समेत पूरा NCR धुंध की चपेट में, विजिबिलिटी कम होने की वजह से 8 फ्लाइट डायवर्ट

प्रदूषण की बहुत खराब श्रेणी

प्रगति मैदान के पास के इलाके में भी धुंध छाई रही, क्योंकि प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है. प्रगति मैदान और आईटीओ सहित आसपास के इलाकों का AQI आज सुबह 357 दर्ज किया गया, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है. सराय काले खां से सुबह 7.15 बजे लिए गए दृश्यों में शनिवार सुबह राजधानी में धुंध छाई हुई दिखाई दे रही है.

AQI लेवल खतरनाक स्तर पर (ANI)

नदी में जहरीला झाग देखा गया

कालिंदी कुंज के आसपास का इलाका भी धुंध से ढका हुआ है और AQI गंभीर श्रेणी में है. इलाके की ऊंची इमारतें धुंध में डूबी हुई हैं, जिससे नंगी आंखों से दिखाई देना कम हो गया है. इस बीच, प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है, मुख्य रूप से अनुपचारित औद्योगिक अपशिष्टों, सीवेज डिस्चार्ज और डिटर्जेंट से उच्च फॉस्फेट स्तरों के कारण कालिंदी कुंज और ओखला बैराज के पास नदी के कुछ हिस्सों में जहरीला झाग देखा गया.

पानी का प्रदूषण लेवल खतरनाक स्तर पर (ANI)
दिल्ली शहर में लगातार चौथे दिन धुंध (ANI)

दिल्ली के निवासी वायु गुणवत्ता के स्तर को लेकर चिंता जता रहे हैं, कई इलाकों में AQI "गंभीर" श्रेणी में पहुंच गया है. इंडिया गेट पर सुबह-सुबह दौड़ने आए स्थानीय निवासी प्रतीक जैन ने प्रदूषण और AQI के स्तर के बारे में कहा, "दौड़ते समय हम ज़्यादा थक जाते हैं, हमें बार-बार ब्रेक की ज़रूरत पड़ती है, खांसी होती है और गले में भी दर्द होता है. प्रदूषण के कारण हम ज़्यादा देर तक दौड़ नहीं पाते." इंडिया गेट के आस-पास के इलाके में AQI 414 दर्ज किया गया, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है.

राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ प्रदूषण (ANI)

इसी तरह, राजघाट और आस-पास के इलाकों में भी धुंध छाई रही. ड्रोन से ली गई तस्वीरें सुबह 7.30 बजे ली गई थीं. सफर-इंडिया के अनुसार, अलीपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 435, बवाना में 438, सीआरआरआई मथुरा रोड में 424, डीटीयू में 383, द्वारका सेक्टर-8 में 415, आईटीओ में 397, जहांगीरपुरी में 445, लोधी रोड में 351, मुंडका में 423, नरेला में 449, नॉर्थ कैंपस में 436, पंजाबी बाग में 425, आरके पुरम में 401, शादीपुर में 454 और वजीपुर में 441 दर्ज किया गया.

लगातार चौथे दिन दिल्ली शहर में धुंध (ANI)

राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान

इस बीच, दिल्ली सरकार ने खराब होती वायु गुणवत्ता से निपटने के लिए शुक्रवार से राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी-III) के तहत बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल चार पहिया वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया.

NCR में मौसम ज़हरीला है (ANI)
दिल्ली में मौसम ज़हरीला है (ANI)

सरकारी आदेश के अनुसार, उल्लंघनकर्ताओं पर मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 194(1) के तहत मुकदमा चलाया जाएगा और 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

यह आदेश वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा शुक्रवार सुबह 8 बजे से दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी-III) के कार्यान्वयन के आदेश के बाद आया है, ताकि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के खराब होने और गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोका जा सके.

शनिवार की शाम को भी कोहरा छाए रहने का अनुमान

पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में अब मौसम बदलने लगा है दिल्ली एनसीआर के इलाकों में अब लोगों को ठंड महसूस होने लगी है लेकिन दूसरी तरफ राजधानी प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है. दिल्ली में शुक्रवार को कोहरा छा गया और ठंडी हवाएं भी चलीं. दिन के दौरान तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने शनिवार सुबह और शाम को धुंध तथा मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है.

AQI लेवल खतरनाक स्तर पर चल रहा है (ANI)

सड़कों की मशीन से सफाई

दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण के प्रभावों को कम करने के लिए जीआरएपी III (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) उपायों में सड़कों की मशीन से सफाई की आवृत्ति बढ़ाना, धूल को दबाने वाले पदार्थों के साथ दैनिक पानी का छिड़काव, सड़कों और हॉटस्पॉट, भारी यातायात गलियारों सहित मार्गों पर और निर्दिष्ट स्थलों, लैंडफिल में एकत्रित धूल का उचित निपटान करना शामिल है.

विध्वंस अपशिष्ट का निषिद्ध है

वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए GRAP III उपायों के साथ सभी विध्वंस कार्य, खुदाई और भराई के लिए मिट्टी का काम, जिसमें बोरिंग और ड्रिलिंग कार्य शामिल हैं, और विध्वंस अपशिष्ट के किसी भी परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) को दिल्ली में प्रतिकूल वायु गुणवत्ता के चार अलग-अलग चरणों के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है:

चरण I - 'खराब' (AQI 201-300);

चरण II - 'बहुत खराब' (AQI 301-400);

चरण III - 'गंभीर' (AQI 401-450); और

चरण IV - 'गंभीर प्लस' (AQI >450).

इस वर्ष, चरण III को 2023 की तुलना में बहुत बाद में लागू किया गया है, जब इसे 2 नवंबर को सक्रिय किया गया था. पूरे एनसीआर में प्रभावी कार्य योजना, पहले से लागू चरण-I और चरण-II उपायों का पूरक होगी. चरण III के अंतर्गत 11 सूत्री कार्ययोजना में सड़कों की सफाई में वृद्धि, अधिक यातायात वाले क्षेत्रों में धूल निरोधक पदार्थों के साथ पानी का छिड़काव तेज करना आदि शामिल है.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली में GRAP 3 लागू, नियम का उल्लंघन पर कितने का लगेगा जुर्माना ? जानें पूरी डिटेल

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच बदली सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग, जानिए नया समय

प्रदूषण के बीच दिल्ली एनसीआर में ठंड ने दी दस्तक, मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details