बालोतरा :औद्योगिक फैक्ट्रियों के दूषित पानी की समस्या से परेशान किसानों की ओर जिले डोली टोल प्लाजा के पास सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के नेतृत्व में चल रहा महापड़ाव रविवार रात को समाप्त हुआ. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता सफल रही और प्रशासन की ओर से किसानों को 15 दिन में दूषित पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. हालांकि, समस्या का समाधान नहीं होने पर किसानों ने संभागीय आयुक्त के कार्यलय के घेराव की चेतावनी दी है.
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि जोधपुर, पाली की औद्योगिक फैक्ट्रियों से निकलने वाले रासायनिक युक्त और सीवरेज के दूषित पानी से मुक्ति संग्राम को लेकर चल रहे आंदोलन में विभिन्न मांगों को लेकर प्रशासन के साथ हुई वार्ता सफल रही है. प्रशासन की ओर से अगले दो हफ्ते के अंदर सभी मांगों को पूरा करने को लेकर पूर्ण आश्वस्त किया गया है. उन्होंने बताया कि किसानों की समस्या का तय समय में कोई समाधान नहीं होता है तो जोधपुर संभागीय आयुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा.