झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: डिस्पैच सेंटर से रवाना हुए मतदानकर्मी, बुधवार को होगा मतदान - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

बोकारो जिले के सभी चार विधानसभा के लिए मतदानकर्मी डिस्पैच सेंटर से रवाना हुए. जिले में 1581केंद्रों पर मतदान होना है.

polling-workers-left-polling-booths-with-evm-bokaro
मतदान केंद्रों पर जाते मतदान कर्मी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 19, 2024, 1:37 PM IST

बोकारो: जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर मतदानकर्मियों को मतदान के लिए डिस्पैच सेंटर से रवाना किया गया. बोकारो जिले के गोमिया, बेरमो, बोकारो और चंदनकियारी सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके लिए कुल 1581 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. मतदान बुधवार सुबह 7 बजे से शुरू है और शाम 5 बजे तक चलेगा.

बोकारो जिले के सभी चार विधानसभा सीटों पर कुल 14 लाख 87 हजार 103 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 65 हजार 24 और महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 22 हजार 46 है, जबकि ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 33 है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 15 हजार 904 नए मतदाताओं को जोड़ा गया है.

मतदान को लेकर जानकारी देते हुए मतदान कर्मी व डीसी, एसपी (ईटीवी भारत)

क्षेत्र में कुल 828 भवनों में 1581 मतदान केंद्र

बोकारो जिले के सभी 4 विधानसभा क्षेत्र में कुल 828 भवनों में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1581 है. जिसमें गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 206 भवनों में 341 मतदान केंद्र, बेरमो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 213 भवनों में 355 मतदान केंद्र, बोकारो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 204 भवनों में 588 मतदान केंद्र और चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 205 भवनों में 297 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंदों पर दूसरे फेज के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. जिले सहित पूरे राज्य में मतदान का परिणाम 23 नवंबर को आएगा.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Election 2024: साइलेंट पीरियड में पाए जाने पर नेताजी की बढ़ सकती है मुश्किलें! जानें, क्या होगी कार्रवाई

Jharkhand Election 2024: लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने घरों से निकलीं महिलाएं!

Jharkhand Election 2024: रामगढ़ जिला प्रशासन की कोशिश, रैली, ताशा बैंड, नुक्कड़ नाटक, छऊ नृत्य के माध्यम से किया जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details