छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र चुनाव के लिए तैयार, हेलीकॉप्टर से पोलिंग पार्टी रवाना - lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

कांकेर लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत मतदान होना है. चुनाव आयोग ने आज कांकेर में अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया है.

KANKER LOK SABHA ELECTION 2024
मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 24, 2024, 12:03 PM IST

नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना

कांकेर: कांकेर लोकसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में आता है. इस लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 9 अति संवेदनशील मतदान केंद्र है, जहां शुक्रवार 26 अप्रैल को वोटिंग होने है. इसलिए चुनाव आयोग ने आज कांकेर लोकसभा क्षेत्र के 9 संंवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए 76 मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया है.

मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से किया रवाना: नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से यहां आज तक सड़कें नहीं बन सकी है. मतदान केंद्र में सड़क के रास्ते नदी-नाले और पहाड़ी क्षेत्र होकर मतदान केंद्रों तक पहुंचना मुश्किल होता है. कांकेर जिले में 9 ऐसे मतदान केंद्र है, जहां मतदान कर्मियों को सेना के हेलीकॉप्टर से भेजा जाएगा. आज बुधवार को मतदान के दो दिन पूर्व सेना के हेलीकॉप्टर से मतदान दलों को रवाना किया गया है.

"कांकेर लोकसभा अंतर्गत अंतागढ़ विधानसभा के अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित ऐसे 9 मतदान केंद्र है, जहां मतदान दलों को सुरक्षा के लिहाज से हेलीकॉप्टर से भेजा गया है. मतदान दलों को Mi 17 हेलीकॉप्टर द्वारा स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में 9 मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात है." - अभिजीत सिंह, कलेक्टर, कांकेर

कांकेर जिले में 727 मतदान केंद्र : कांकेर जिले में इस बार 727 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 285 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित हैं. वही 56 मतदान केंद्र संवेदनशील है. 9 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जहां मतदान दल को एक दिन पहले हेलीकॉप्टर से भेजे गए है. 377 सामान्य मतदान केंद्र हैं. वहीं 20 मतदान केंद्र को सुरक्षा के लिहाफ से शिफ्ट किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में आज थम जाएगा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 11 मतदान केंद्रों के 88 मतदान कर्मी हेलीकॉप्टर से होंगे रवाना - Lok Sabha Election 2024
LIVE WATCH: अंबिकापुर में विजय संकल्प शंखनाद रैली में पीएम मोदी - surguja lok sabha
कांकेर के किले की सियासी फाइट कितनी टाइट, एक क्लिक में जानिए नक्सलगढ़ के इस सीट का समीकरण - Kanker Loksabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details