पलामू :लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान में कोबरा, सीआरपीएफ, जगुआर के साथ बड़ी संख्या में जवानों को लगाया गया है.
दरअसल, लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होना है. चतरा लोकसभा क्षेत्र में भी 20 मई को ही मतदान है. पूरा चतरा घोर नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है. पलामू का पांकी विधानसभा क्षेत्र भी चतरा लोकसभा के अंतर्गत आता है. इसकी सीमा बिहार के गया जिले से सटी हुई है. 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर गया से सटे अंतरराज्यीय अभियान शुरू किया गया है.
पांकी विधानसभा क्षेत्र में 3,22,063 मतदाता हैं, जो सोमवार को 326 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे. मतदान के लिए रविवार को पलामू के जीएलए कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टी रवाना हुई. सोमवार को मतदान कराने के बाद पोलिंग पार्टी सुरक्षा कारणों से इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में ठहरेगी, जिसके बाद मतदान कर्मी चतरा के लिए रवाना होंगे.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सखी दीदी करेंगी मदद
पलामू जिला प्रशासन ने पांकी विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सखी दीदी की मदद लेने की योजना बनाई है. सखी दीदी इलाके में घूम-घूम कर लोगों से अपील करेंगी कि वे अपने घरों से निकल कर मतदान करें. चुनाव को लेकर पांकी के इलाके में सुरक्षा बलों की 25 से अधिक कंपनियां तैनात की गई हैं. सीआरपीएफ जगुआर जिला बल के जवानों को तैनात किया गया है. मतदान दल के रवाना होने के समय पलामू डीसी शशि रंजन और एसपी रिष्मा रमेशन मौजूद थीं.