लखनऊ/प्रयागराज/कानपुर : आज उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. बूथों पर वोटर धीरे-धीरे पहुंचने लगे हैं. हालांकि अभी ज्यादा भीड़ नहीं है. बूथों पर वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. इसके लिए मंगलवार की शाम को ही पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गईं थीं. चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सभी 9 सीटों पर 3718 बूथ स्थल बनाए गए हैं, जबकि 3435974 मतदाता मतदान करेंगे. इसमें थर्ड जेंडर के 161 मतदाता हैं. 9 सीटों पर प्रत्याशियों की कुल संख्या 90 है.
चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. यह उपचुनाव मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अम्बेडकर नगर और मिर्जापुर जिलों की 18-मीरापुर, 29-कुन्दरकी, 56-गाजियाबाद, 71-खैर (अजा), 110-करहल, 213-सीसामऊ, 256-फूलपुर, 277-कटेहरी और 397-मझवां विधानसभा सीटों पर हो रहा है.
सुविधाएं और खास इंतजाम |
- 74 आदर्श मतदान केंद्र |
- 10 महिला प्रबंधित मतदान केंद्र |
- 7 युवा कर्मी मतदान केंद्र |
- 6 दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्र |
चुनाव में आंकड़े और तैयारियां :चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 9 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 90 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिलाएं शामिल हैं. सबसे अधिक 14 उम्मीदवार गाजियाबाद सीट से हैं, जबकि सबसे कम 5-5 उम्मीदवार खैर (अजा) और सीसामऊ सीटों से मैदान में हैं. प्रदेश में कुल 3718 मतदान स्थल और 1917 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 1237 मतदान स्थल क्रिटिकल श्रेणी में रखे गए हैं. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. चुनाव प्रक्रिया में 843 भारी वाहन, 762 हल्के वाहन और 16,318 चुनाव कर्मियों को लगाया गया है. मतदान के लिए 5151 ईवीएम कंट्रोल यूनिट, 5171 बैलट यूनिट और 5524 वीवीपैट तैयार की गई है.
मतदान का पर्यवेक्षण :चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 9 सामान्य पर्यवेक्षक, 5 पुलिस पर्यवेक्षक और 9 व्यय पर्यवेक्षक तैनात किए हैं. साथ ही 350 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 56 जोनल मजिस्ट्रेट, 60 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 745 माइक्रो ऑब्जर्वर भी निगरानी करेंगे. 1994 मतदान स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी, जबकि 434 मतदान स्थलों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था होगी.
पहचान पत्रों की मान्यता :चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मतदान के लिए फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य दस्तावेज भी मान्य होंगे, जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज और यूडीआईडी कार्ड. मतदान के दौरान किसी भी समस्या के लिए 18001801950 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. मतदान प्रतिशत की जानकारी हर दो घंटे में मीडिया और 'वोटर टर्नआउट' ऐप पर साझा की जाएगी.
आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई :चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 16 अक्टूबर से 18 नवंबर तक 6.73 करोड़ रुपये मूल्य की शराब, नकदी और ड्रग्स जब्त की गई. चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की है.