कुरुक्षेत्र/अंबाला/गुरुग्राम: विधानसभा चुनाव के चलते जिला निर्वाचन आयोग और पुलिस प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. शनिवार को 7 बजे से मतदान शुरू होगा जिसको लेकर ईवीएम मशीनें भी सभी बूथ केंद्रों पर भेज दी गई है. विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए गए सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.
कुरुक्षेत्र में ये हुई तैयारी :
करीब 3000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात :कुरुक्षेत्र जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच 5 अक्टूबर को मतदान होगा. इस क्षेत्र की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 810 बूथों पर 7 लाख 73 हजार 425 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे और इन सभी बूथों पर 3888 पोलिंग स्टाफ, करीब 3000 पुलिसकर्मी व होमगार्ड, सीआईएसएफ की टुकड़ियों ने अपनी कमान सम्भाल ली है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान को संपन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध करवा दिए गए है.
उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सामुदायिक केंद्र व शूटिंग हॉल में चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए गए सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. सभी सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारी पूरी ईमानदारी, निष्ठा और मेहनत के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाह करते हुए विधानसभा आम चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाएंगे. इससे पहले लाडवा विधानसभा क्षेत्र के आरओ व एसडीएम पंकज सेतिया, थानेसर के आरओ व एसडीएम कपिल शर्मा, पिहोवा के आरओ एवं एसडीएम अमन कुमार, शाहबाद के आरओ एवं एसडीएम विवेक चौधरी ने सभी पोलिंग स्टाफ को ईवीएम, वीवीपैट व अन्य सामान देकर बूथों के लिए रवाना किया और इसके लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
इसे भी पढ़ें :हिसार की 1333 पोलिंग पार्टियां बूथ के लिए रवाना, 13.64 लाख मतदाता विधानसभा में भेजेंगे 7 विधायक - Haryana Election 2024
95 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त :उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव को सफल बनाने के लिए 95 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है. इसके अलावा 24 जोनल मजिस्ट्रेट और 67 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है. इसके साथ-साथ पेट्रोलिंग पार्टियां व स्पेशल पोलिंग पार्टियां भी लगाई गई हैं जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगी. सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. सभी मतदाताओं से अपील करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतदाता अपने-अपने बूथों पर जाकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें.
प्रात: 5.30 बजे मोक पोल होगा :राजेश जोगपाल ने कहा कि 5 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा. इससे पहले प्रात: 5.30 बजे मोक पोल होगा. मोक पोल के दौरान चुनाव एजेंट उपस्थित रहेंगे और इस दौरान जो ईवीएम मशीन प्रयोग की जाएगी, उसे क्लीयर करके मतदान प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता क्यू एप मैनेजमेंट के माध्यम से अपने मतदान केंद्र पर कितने मतदाता लाइन में मत डालने के लिए खड़े हैं, उसे भी देख सकते हैं. अपनी सहुलियत के अनुसार वो मतदान केंद्र पर आकर अपने मत का प्रयोग कर सकता है. उपायुक्त ने यह भी बताया कि सेक्टर ऑफिसर हर दो घंटे में अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान कितना हुआ है, उसे अपडेट करना भी सुनिश्चित करेंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश जोगपाल ने बताया कि मतदान उपरांत पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतगणना केंद्रों में बनाए गए स्ट्रोंग रूम से ईवीएम मशीनों व अन्य चुनाव सामग्री जो उन्होंने प्राप्त की थी, उसे जमा करवाना सुनिश्चित करेंगी. उन्होंने बताया कि सभी चारों स्ट्रोंग रूम में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे. उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर को मतगणना का कार्य किया जाएगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि मतदान के दिन चुनाव में खड़े प्रत्याशियों को तीन गाड़ियों की परमिशन दी जाएगी. इसके लिए उन्हें सम्बंधित आरओ के पास गाड़ियों के लिए आवेदन करना होगा. जिन तीन गाड़ियों की परमिशन प्रत्याशियों द्वारा ली जाएगी, उनमें एक चुनाव एजेंट, एक प्रत्याशी व एक पार्टी कार्यकर्ता की गाड़ी शामिल रहेगी.
153 संवेदनशील मतदान केंद्र : जिला कुरुक्षेत्र अन्तर्गत आने वाली 4 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस के करीब 3000 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी के अतिरिक्त सी.ए.पी.एफ की 8 कम्पनी तैनात की गई है. प्रदेश में पांच अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए जिला कुरूक्षेत्र में 810 मतदान केंद्र बनाये गए हैं, जिसमें 153 बूथों को संवेदनशील/अति संवेदनशील बनाया गया है, जहां पर बूथ ड्यूटी के अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव के दौरान जिला पुलिस की 52 पेट्रोलिंग पार्टियों के अतिरिक्त 4 उप पुलिस अधीक्षक, 4 निरीक्षक और 11 प्रबंधक थाना भी तैनात रहेंगे. विशेष बूथों पर स्पेशल पुलिस पार्टियां और डायल 112/पी.सी.आर. आदि वाहनों को भी लगाया गया है. चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से करवाने के लिए जिला पुलिस की ओर से 2 कंट्रोल रूम बनाये गए हैं. इसके अतिरिक्त 2 मॉनिटरिंग रूम भी बनाये गए हैं.
इसे भी पढ़ें :लाडवा विधानसभा सीट से दांव पर सीएम नायब सैनी की साख! जानें इस सीट का इतिहास - Haryana Assembly Election 2024