बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बढ़ने लगी डिमांड, JDU ने कहा बिहार को मिलना चाहिए विशेष राज्य का दर्जा - JDU PRESS CONFERENCE - JDU PRESS CONFERENCE

Lok Sabha election results लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने प्रेस कांफ्रेंस कर जीत का श्रेय नीतीश कुमार के काम को दिया. केंद्र में बनने वाली सरकार में जदयू की भूमिका महत्वपूर्ण हो गयी है, जिसके बाद विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर सियासत भी शुरू हो गयी है. पढ़ें, विस्तार से.

विजय कुमार चौधरी.
विजय कुमार चौधरी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 5, 2024, 8:18 PM IST

पटना: बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में से एनडीए ने 30 सीटों पर कब्जा जमाया है. जदयू ने 12 सीटों पर जीत हासिल की है. इस बार बीजेपी को अकेले दम पर बहुमत प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसे में जदयू और अन्य सहयोगियों की मदद लेना बीजेपी के लिए जरूरी हो गया है. जदयू सरकार में शामिल होगी यह तो तय माना जा रहा है, लेकिन जदयू की तरफ से डिमांड भी शुरू हो गया है.

विजय कुमार चौधरी. (ETV Bharat)

क्या कहा जदयू नेता नेः जदयू नेता बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं. आज पांच जून को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना जरूरी है. विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार डबल डिजिट में ग्रोथ कर रहा है, विकसित राज्यों से भी बिहार का प्रदर्शन बेहतर है, इसके बावजूद बिहार में सबसे अधिक गरीबी है.

क्यों जरूरी है विशेष राज्य का दर्जाः विजय चौधरी ने कहा कि पिछले डेढ़ दशक से सबसे सुशासित राज्यों में बिहार का नाम लिया जाता है, लेकिन आज भी विकसित राज्यों से हम काफी पीछे हैं. विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कई राज्यों के पास खनिज संपदा है तो कई राज्यों के पास हजारों किलोमीटर का समुद्री इलाका है. भौगोलिक रूप से बिहार इस मामले में पीछे है. इसलिए बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य और विशेष मदद की जरूरत है.

विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर सियासतः बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर 22 नवंबर 2023 को केन्द्र सरकार से अनुरोध करने का प्रस्ताव पारित किया था. पहली बार बिहार सरकार की तरफ से इस तरह का प्रस्ताव पारित किया गया. इससे पहले नीतीश कुमार प्रधानमंत्री को पत्र लिखे थे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए. यह मांग जब की गयी थी उस वक्त नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ थे. इस वक्त वो एनडीए खेमे में हैं.

इसे भी पढ़ेंः फिर निकला 'विशेष राज्य के दर्जा' का जिन्न, लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी को नीतीश कुमार का 'शह'

इसे भी पढ़ेंः पहले आगे पीछे बैठे, फिर अगल-बगल सीट पर, सवाल- नीतीश तेजस्वी ने फ्लाइट में ही पका ली खिचड़ी? - NITISH Tejashwi SITTING TOGETHER

ABOUT THE AUTHOR

...view details