फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बाइक चोरी के आरोप में जेल में बंद एक दलित युवक की मौत के मामले में सियासत शुरू हो गई है. सपा और बसपा ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इस घटना को दुखद बताया है.उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार की मदद और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है, कि इस घटना के विरोध में आवाज उठाने वालों को तुरंत छोड़ा जाय और उन पर दर्ज मुकदमें वापस लिए जाएं. वहीं सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा है कि.आकाश की मौत पिटाई से हुई है.
बता दें कि, शुक्रवार को फिरोजाबाद जिला जेल में आकाश नामक दलित कैदी की तबीयत बिगड़ी. जेल प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई. दरअसल में आकाश थाना दक्षिण इलाके के नगला पचिया का रहने वाला था. और अपनी मौत से दो दिन पहले ही दक्षिण पुलिस ने इसे बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा था.
आकाश के परिजनों का आरोप था कि, उसकी मौत पुलिस की पिटाई से हुई है, जबकि जेल प्रशासन का कहना था कि रात में पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सौंप दिया था. परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से देर रात सुहाग नगर चौराहे पर जाम लगा दिया. परिजन मांग कर रहे थे कि, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाय. जाम खुलवाने के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भिड़ंत हो गयी. पथराव, फायरिंग में पुलिस के जवानों के साथ कई लोग घायल हो गए. इसी दौरान एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया.