उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद की घटना से यूपी में सियासत गर्म, मायावती ने की दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग, सपा सांसद बोले- पिटाई से मौत - Politics starte in Firozabad case

फिरोजाबाद की घटना को लेकर सपा और बसपा ने सरकार को घेरा, मायावती ने दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की, सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि, जेल में कैदी की पिटाई से हुई मौत

फिरोजाबाद मामले पर सपा बसपा ने साधे निशाने
फिरोजाबाद मामले पर सपा बसपा ने साधे निशाने (PHOTO Source ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 8:02 PM IST

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बाइक चोरी के आरोप में जेल में बंद एक दलित युवक की मौत के मामले में सियासत शुरू हो गई है. सपा और बसपा ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इस घटना को दुखद बताया है.उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार की मदद और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है, कि इस घटना के विरोध में आवाज उठाने वालों को तुरंत छोड़ा जाय और उन पर दर्ज मुकदमें वापस लिए जाएं. वहीं सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा है कि.आकाश की मौत पिटाई से हुई है.

बता दें कि, शुक्रवार को फिरोजाबाद जिला जेल में आकाश नामक दलित कैदी की तबीयत बिगड़ी. जेल प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई. दरअसल में आकाश थाना दक्षिण इलाके के नगला पचिया का रहने वाला था. और अपनी मौत से दो दिन पहले ही दक्षिण पुलिस ने इसे बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा था.

आकाश के परिजनों का आरोप था कि, उसकी मौत पुलिस की पिटाई से हुई है, जबकि जेल प्रशासन का कहना था कि रात में पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सौंप दिया था. परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से देर रात सुहाग नगर चौराहे पर जाम लगा दिया. परिजन मांग कर रहे थे कि, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाय. जाम खुलवाने के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भिड़ंत हो गयी. पथराव, फायरिंग में पुलिस के जवानों के साथ कई लोग घायल हो गए. इसी दौरान एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा है कि 'यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक दलित कैदी की जिस प्रकार से जान ली गयी है, यह दुखद है. सरकार दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे तथा पीड़ित परिवार की पूरी मदद मदद भी करे. साथ ही इस घटना के विरुद्ध आवाज उठाने वाले निर्दोष लोगों को पुलिस तुरंत छोड़े और उन पर दायर केस भी वापस लें. यह बीएसपी की मांग है'.

सपा ने जांच की मांग की (Video Source ETV BHARAT)

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने शनिवार को फिरोजाबाद पहुंचकर आकाश के परिजनों से बात की. उन्होंने कहा कि, हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक उसके शरीर पर चोटों के निशान थे. ऐसे में यह बात तो तय है कि, आकाश की मौत पिटाई से हुई है. अब इस बात की जांच हो कि पिटाई जेल में हुई है या थाने में. उन्होंने कहा कि, आकाश कोई अपराधी नहीं था, उसके खिलाफ कोई मुकदमा भी नहीं है. ऐसे में मुझे ऐसा लगता है कि साजिश के तहत फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि, इस मामले की जांच होनी चाहिए. दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि, यह परिवार अति निर्धन है ऐसे में सरकार को ज्यादा से ज्यादा सहायता देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:फिरोजाबाद में कैदी की मौत पर देर रात बवाल, पथराव-फायरिंग, बाइक फूंकने पर लाठीचार्ज, कई पुलिसकर्मी चुटहिल - Uproar after death of prisoner

ABOUT THE AUTHOR

...view details