देहरादून: हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम लूट मामले का खुलासा करते हुए उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने बीते दिनों बिगड़ती कानून व्यवस्था पर नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया दी थी. अब डीजीपी अभिनव कुमार की प्रतिक्रिया पर पॉलिटिक्स हाई हो गई है. प्रदेश के वीआईपी नेता अभिनव कुमार के बयान पर कटाक्ष कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डीजीपी को अपने दायरे में रहने तक की सलाह दे डाली.
बता दें कि, उत्तराखंड में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये थे. इन नेताओं ने कहा था कि प्रदेश में पुलिस अपना काम ठीक से नहीं कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र रावत ने तो यहां तक कह दिया था कि पुलिस का जो अपना काम है उसकी जगह पुलिस कुछ और कामों में ही लगी हुई है. यह प्रदेश के पुलिस महकमें को लेकर बेहद गंभीर सवाल थे.