झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अयोध्या के राम मंदिर में पानी रिसाव पर झारखंड में सियासत गर्म, जेएमएम ने भाजपा पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - Politics In Jharkhand - POLITICS IN JHARKHAND

JMM made allegation on BJP. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अयोध्या के राम मंदिर में पानी के रिसाव पर भाजपा को आड़े हाथों लिया है. झामुमो ने इसे भ्रष्टाचार का नायाब उदाहरण करार दिया है.

JMM Made Allegation On BJP
रांची में प्रेस वार्ता के दौरान बयान देते झामुमो केंद्रीय महासचिव सप्रियो भट्टाचार्य. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 25, 2024, 7:03 PM IST

रांची:अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में पानी रिसने के बाद इस पर सियासत तेज हो गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसे भ्रष्टाचार से जोड़ते हुए भाजपा पर जुबानी हमला बोला है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ये है भारतीय जनता पार्टी का भ्रष्टाचार को लेकर नायाब उदाहरण, जिन्होंने ईश्वर को भी नहीं छोड़ा.

रांची में प्रेस वार्ता के दौरान बयान देते झामुमो केंद्रीय महासचिव सप्रियो भट्टाचार्य. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीद के नाम पर लूट हुईः झामुमो

उन्होंने कहा कि पहली बारिश में ही न केवल अयोध्या राम मंदिर गर्भगृह में पानी का रिसाव हुआ है, बल्कि रामपथ भी ढह गया है और स्टेशन की चहारदीवारी गिर गई है. सुप्रियो ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीद के नाम पर लूट हुई और उसके बाद लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया वह जगजाहिर है. भाजपा के लिए भ्रष्टाचार भगवान से भी उपर है.

झारखंड में भाजपा शासनकाल में होता रहा है भ्रष्टाचार-सुप्रियो

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आक्रामक हुई झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा को उनके शासनकाल को याद दिलाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से जनता से माफी मांगने की अपील की है.जेएमएम कार्यालय में उन्होंने कहा कि बाबूलाल जी के शासनकाल में उनके गृह प्रखंड का पुल उदघाटन से पूर्व किस तरह से ढह गया था, उसके बाद रघुवर दास के शासनकाल में कोनार डैम को चूहा कुतर गया और 2500 करोड़ पानी में चला गया. इतना ही नहीं मोंमेटम झारखंड में हुई गड़बड़ी जगजाहिर है.

आनन-फानन में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हुईः सुप्रियो

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो ने कहा कि हैरानी की बात यह कि पहली बारिश में ही भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में पानी का रिसाव हुआ. भाजपा ने लोगों के आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए आनन फानन में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की, जबकि अर्धनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शंकराचार्य ने आपत्ति जताई थी.

ये भी पढ़ें-

बीजेपी ने व्यापम और शारदा घोटाले के आरोपी को बनाया विधानसभा चुनाव प्रभारी- सुप्रियो भट्टाचार्य - JMM targeted BJP

झामुमो की बढ़ती राजनीतिक महत्वकांक्षा ने सहयोगी दलों की बढ़ाई चिंता, कल्पना सोरेन की सक्रियता से उड़ी राजद और कांग्रेस की नींद - JMM Political Ambition

30 लाख से लेकर 01 करोड़ तक में बेची गईं मेडिकल की सीटें, NEET पेपर लीक के तार गुजरात और राजस्थान से जुड़े: झामुमो - JMM on NEET paper leak Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details