रांची:अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में पानी रिसने के बाद इस पर सियासत तेज हो गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसे भ्रष्टाचार से जोड़ते हुए भाजपा पर जुबानी हमला बोला है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ये है भारतीय जनता पार्टी का भ्रष्टाचार को लेकर नायाब उदाहरण, जिन्होंने ईश्वर को भी नहीं छोड़ा.
राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीद के नाम पर लूट हुईः झामुमो
उन्होंने कहा कि पहली बारिश में ही न केवल अयोध्या राम मंदिर गर्भगृह में पानी का रिसाव हुआ है, बल्कि रामपथ भी ढह गया है और स्टेशन की चहारदीवारी गिर गई है. सुप्रियो ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीद के नाम पर लूट हुई और उसके बाद लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया वह जगजाहिर है. भाजपा के लिए भ्रष्टाचार भगवान से भी उपर है.
झारखंड में भाजपा शासनकाल में होता रहा है भ्रष्टाचार-सुप्रियो
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आक्रामक हुई झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा को उनके शासनकाल को याद दिलाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से जनता से माफी मांगने की अपील की है.जेएमएम कार्यालय में उन्होंने कहा कि बाबूलाल जी के शासनकाल में उनके गृह प्रखंड का पुल उदघाटन से पूर्व किस तरह से ढह गया था, उसके बाद रघुवर दास के शासनकाल में कोनार डैम को चूहा कुतर गया और 2500 करोड़ पानी में चला गया. इतना ही नहीं मोंमेटम झारखंड में हुई गड़बड़ी जगजाहिर है.