पटना:बिहार में अब तेजस्वी यादव के सरकारी बंगले को लेकर सियासतगरमा गई है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सरकारी बंगला खाली किया तो यहां का सामान भी साथ लेकर चले गए. जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री के नाम से आवंटित आवास इतने लंबे अरसे के बाद उसको खाली किया जाना ही यह घोर चिंता का विषय है.
तेजस्वी यादव पर नीरज का आरोप: जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव पर जो आरोप लग रहे हैं. जिनको मकान आवंटित हुआ है उनके कर्मी आरोप लगा रहे हैं कि तेजस्वी यादव के अधीनस्थ काम करने वाले उन लोगों ने नये एसी की जगह पुराना एसी लगा दिया. सोफा बदल दिया है. यह कैसा राजनीतिक संस्कार है. वह सरकार की संपत्ति है जनता की गाढ़ी कमाई खर्च होती है.
"तेजस्वी यादव का लंबे अर्से बाद डिप्टी सीएम का आवास खाली करना घोर चिंता का विषय है. जो आरोप लग रहे हैं यदि सच है तो राजनीति के गिरते हुए स्तर का इससे निकृष्ट उदाहरण कुछ हो ही नहीं सकता है."-नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता जदयू
घोर चिंता का विषय है:जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा जिनको आवास आवंटित हुआ है. उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इसे गंभीरता से लीजिए. यह सच है तो राजनीति के गिरते हुए स्तर का इससे निकृष्ट उदाहरण कुछ हो ही नहीं सकता है.