राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उप मुख्यमंत्री को 'बिचारी' कहने पर दीया कुमारी का पलटवार, कहा- कांग्रेस की महिला विरोधी मानसिकता एक बार फिर सामने आई - Politics in rajasthan - POLITICS IN RAJASTHAN

कांग्रेस विधायक अमीन कागजी की ओर से वित्तमंत्री को 'बेचारी मैडम' कहने के बयान पर सियासत गरमा गई है. वित्तमंत्री और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को कागजी के बयान पर पलटवार किया. दीया कुमारी ने इस बयान को महिला विरोधी मानसिकता का करार देते हुए निंदा की .

Politics in rajasthan
उप मुख्यमंत्री को 'बिचारी' कहने पर गरमाई सियासत (PHOTO ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 25, 2024, 3:38 PM IST

उप मुख्यमंत्री को 'बिचारी' कहने पर गरमाई सियासत (Video ETV Bharat Jaipur)

जयपुर:प्रदेश में 'बेचारी मैडम' वाले बयान पर राजनीति का पारा गरमा गया है. कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने वित्त मंत्री को 'बेचारी मैडम' कहा तो पलटवार में प्रदेश की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने इस बयान की निंदा की और इसे कांग्रेस की महिला विरोधी मानसिकता वाला बयान करार दिया. दीया कुमारी ने वीडियो जारी कर इस बयान की निंदा की.

महिला को कोई पद न देने वाली सोच:दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस विधायक का यह बयान पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है. जब इनकी पार्टी सत्ता में थी, तब भी उनके मंत्री ने विवादित बयान ​देते हुए कहा था कि राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश है. आज इनके विधायक महिला वित्त मंत्री को 'बेचारी' कह रहे हैं. ये इनकी महिला विरोधी मानसिकता को दर्शा रहा है.

पढ़ें: दीया कुमारी बोलीं- कांग्रेस की तरह मुंगेरीलाल के सपने नहीं दिखाते

दीया ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को महिलाओं से बड़ी आपत्ति है. इन्हें यह सुहा नहीं रहा कि कोई महिला वित्त मंत्री कैसे बन गई. बीजेपी ने केंद्र और प्रदेश में महिला को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह फैसला महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है. इस तरह के फैसले को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है, उन्हें परेशानी हो रही है. इनकी सोच है कि महिला को सिर्फ घर पर बैठना चाहिए, उसे कोई पद नहीं मिलना चाहिए. कांग्रेस नेता के इस तरह के बयान की कड़ी निंदा होनी चाहिए.

ये कहा था कागजी ने:कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने कहा था कि भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट उन्हीं अधिकारियों ने बनाया है, जिन्होंने गहलोत सरकार में बनाया था. हां, यह जरूर है कि कांग्रेस जो बड़े-बड़े ऐलान करती थी, उनको आपने छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट दिया. मतलब जिसके लिए हम 500-500 करोड़ रुपए जारी करने का प्रस्ताव करते थे, उसी को आपने 5-5 करोड़ में कर दिया. इसीलिए 'बेचारी मैडम' को पौने तीन घंटे खड़ा रहना पड़ा.बेचारी मैडम से उनका इशारा दीया कुमारी की तरफ ही था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details