जयपुर.राजीव गांधी युवा मित्रों की नौकरी बहाल करने के लिए जयपुर में शहीद स्मारक पर धरना जारी है. धरना स्थल पर हार्ट अटैक आने से राजकुमार गुप्ता नाम के युवक की पिछले दिनों मौत हो गई थी. उसके गांव झांपदा (दौसा) पहुंचकर आज कांग्रेस नेताओं ने संवेदना प्रकट की और परिजनों को ढाढ़स बंधाया. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली गुरुवार को झांपदा गांव पहुंचे और राजकुमार गुप्ता के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की.
पांच हजार युवा बेरोजगार:अशोक गहलोत ने कहा, भाजपा सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्रों की सेवाएं समाप्त कर करीब 5000 युवाओं को बेरोजगार कर दिया है. ये किसी पार्टी से संबद्ध नहीं थे, बल्कि सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम सफलतापूर्वक कर रहे थे जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हुई थी. राज्य सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के नाम से परेशानी थी तो नाम बदलकर इन युवाओं का कार्य जारी रख सकती थी.