झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने को लेकर शुरू हुई राजनीति, विधायक ने सांसद पर उठाए सवाल! - FREIGHT CORRIDOR

धनबाद में फ्रेट कॉरिडोर निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाने को लेकर इलाके में सियासत गरमा गयी है.

Political rhetoric over railway encroachment drive for freight corridor in Dhanbad
प्रभावित लोगों से बात करते निरसा विधायक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2025, 9:01 PM IST

धनबादः आसनसोल रेल मंडल द्वारा फ्रेट कॉरिडोर निर्माण कराया जाना है. इसके लिए इलाके को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है. इसे लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने धनबाद सांसद ढुल्लू महतो पर सवाल खड़े किए हैं.

फ्रेट कॉरिडोर निर्माण को लेकर आसनसोल रेल मंडल रेलवे लाइन के आसपास बसी आबादी को खाली कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है. पिछले 30 दिसंबर में निरसा के मुगमा इलाके में दर्जनों घरों को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. फ्रेट कॉरिडोर निर्माण को कुमारडूबी इलाके में भी लोगों को नोटिस किया गया है. 6 और 13 जनवरी को इस इलाके में अतिक्रमण मुक्त की कार्रवाई रेलवे के द्वारा की जानी है.

अतिक्रमण हटाने को लेकर विधायक का बयान (ETV Bharat)

इसके ठीक एक दिन पहले शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत के ग्रामीणों ने निरसा माले विधायक अरूप चटर्जी से विस्थापन से बचाने की गुहार लगाई. माले विधायक ने लोगों को आश्वस्त किया कि इसके लिए वह जिला प्रशासन और डीआरएम से मुलाकात करेंगे. उनके आशियाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही है.

साथ ही विधायक ने कहा कि फ्रेट कॉरिडोर हमारे देश की जरूरत है, जितने इलाके में फ्रेट कॉरिडोर बनाना है उतने लोग जरूर हटेंगे. लेकिन और भी लोगों को अगर रेलवे उजाड़ने का काम करती है तो फिर उसका विरोध होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस के साथ इसे लेकर वार्ता की जाएगी. जो लोग हटाए जाएंगे उन्हें जिला प्रशासन से बात कर रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी.

अरूप चटर्जी ने धनबाद सांसद ढुल्लू महतो पर भी शब्दों के बाण चलाए. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को हमारे माननीय सांसद को उठाना चाहिए. लेकिन संसद ढुल्लू महतो वोट लेकर सो गए हैं. सांसद को सामने आकर लोगों को बचाने की जरूरत थी, भाजपा के नाम से वोट लेकर वह सो गए हैं. हम इस लड़ाई को जरूर लड़ेंगे यह हमारे क्षेत्र का मामला है. इसी सप्ताह के अंदर डीआरएम से बात कर इसका समाधान करेंगे. समाधान नहीं निकलता है तो फिर आंदोलन का रूप अख्तियार करेंगे.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में दर्जनों घरों पर चला बुलडोजर, रेलवे की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण - RAILWAY RAN BULLDOZER IN DHANBAD

इसे भी पढ़ें- हाड़ कंपा देने वाली ठंड में टूटा आशियाना, जब तक जलती है आग, तब तक लगती है आंख - RAILWAY ENCROACHMENT DRIVE

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने फ्रेट कॉरिडोर का किया उद्घाटन, सांसद ने कहा वंदे भारत एक्सप्रेस को तीन दिन पलामू के रास्ते चलाने का हो रहा प्रयास - Railway Freight Corridor

ABOUT THE AUTHOR

...view details