झारखंड में भ्रष्टाचार को लेकर पीएम के बयान को लेकर राजनीतिक बयानबाजी रांचीः बजट सत्र के छठे दिन झारखंड विधानसभा में जहां सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 के विभिन्न विभागों का बजट चर्चा के बाद पारित किया गया. वहीं दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे के दौरान भ्रष्टाचार पर दिए गए बयान को लेकर सियासत जारी रही. गैर भाजपा दलों के नेताओं द्वारा पीएम मोदी के बयान की आलोचना की जाती रही, वहीं भाजपा के विधायक पलटवार करते नजर आए.
कांग्रेस विधायक दल के नेता और चंपाई सरकार के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी के द्वारा दिए गए बयान की आलोचना की. उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ जानती है, जनता को रोटी कपड़ा और मकान चाहिए, आस्था अलग चीज है, ऐसे में मोदी की गारंटी का जुमला इस बार चलने वाला नहीं है. इवेंट मैनेजमेंट के जरिए भाजपा भले ही कार्यक्रम कर लें लेकिन इसका प्रभाव जनता पर कोई पड़ने वाला नहीं है.
भ्रष्टाचारियों के पेट में हाथ डालकर पैसा निकाला जाएगा- भानू प्रतापः
पीएम नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचारियों के ऊपर दिए गए बयान को भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने सही करार दिया है. विधायक ने कहा है कि झारखंड को जिस तरह से लूटा गया है, यहां के कोयला, पत्थर, बालू के साथ-साथ जमीन को भी इस सरकार ने लूटने का काम किया है. ऐसे में प्रधानमंत्री ने सही कहा है कि भ्रष्टाचारियों के पेट में हाथ डालकर पैसा निकाला जाएगा. झारखंड त्राहि-त्राहि कर रहा है, ऐसे में आवश्यकता इस बात की है कि भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी जाए. उन्होंने कांग्रेस झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार दलित विरोधी, आदिवासी विरोधी और पिछड़ा विरोधी है. जिस तरह से पिछले दिनों बैद्यनाथ राम को शपथ ग्रहण के दौरान प्रताड़ित करने का काम किया गया, उससे साफ जाहिर होता है कि यह सरकार सिर्फ अपने लिए बनी है और इसका मकसद लूटने का है.
इसे भी पढे़ं- धनबाद में प्रधानमंत्री की हुंकार, कहा- मोदी की गारंटी है, जिसने आपका पैसा लूटा, उसे पैसे वापस करना पड़ेगा
इसे भी पढे़ं- पीएम मोदी के झारखंड दौरे पर सियासत तेज, मोदी की गारंटी पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने
इसे भी पढे़ं- बाबूलाल मरांडी ने जनसभा में हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना, कहा- झारखंड को बेचने का किया काम