रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण में झारखंड के गोड्डा, दुमका और राजमहल लोकसभा सीट के लिए शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. आज हुए मतदान के बाद कांग्रेस, झामुमो और भाजपा ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.
संथाल परगना की जनता ने बीजेपी की ताबूत में अंतिम कील ठोक दी- झामुमो
राज्य में लोकसभा की तीन-सीट गोड्डा, दुमका और राजमहल में बेहतरीन वोटिंग के लिए संथाल परगना की जनता को धन्यवाद करते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि आज के मतदान के बाद साफ हो गया कि राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी. मनोज पांडेय ने कहा कि चार-पांच सीट पर मुकाबला थोड़ा कड़ा जरूर है, लेकिन जीत सभी जगह पर इंडिया गठबंधन की ही होगी. झामुमो नेता ने कहा कि संथाल परगना की प्रबुद्ध जनता में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के साथ-साथ अपने प्रिय नेता हेमंत सोरेन के साथ हुई ज्यादती के खिलाफ जमकर मतदान किया है. संथाल की जनता ने भाजपा के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया है.
12 से 14 सीट इंडिया ब्लॉक के खाते में आएगीः कांग्रेस
वहीं संथाल परगना की तीन लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हो जाने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता जगदीश साहू ने कहा कि आज हुए मतदान के बाद यह साफ हो गया कि राज्य में 12-14 सीट इंडिया ब्लॉक के खाते में आ रही है. कांग्रेस नेता जगदीश साहू ने कहा कि पिछले चुनाव में गोड्डा में महागठबंधन के उम्मीदवार प्रदीप यादव दो लाख से कम मतों से हार गए थे, लेकिन इस बार परिस्थिति अलग है और वहां कांग्रेस जीत रही है. उन्होंने कहा कि इसी तरह दुमका और राजमहल भी सहयोगी दल झामुमो जीत रहा है.