धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव में 23 नवंबर की मतगणना का बेसब्री से सभी प्रत्याशी और कार्यकर्ता इंतजार कर रहे हैं. मतगणना केंद्र के पास पार्टी टेंट में कार्यकर्ता दिन रात जमे हुए हैं. सभी अपनी जीत और सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. इस के साथ ही धनबाद जिले के झरिया और बाघमारा विधानसभा में परिवर्तन की भी बात हो रही है.
झारखंड विधानसभा चुनाव समाप्त होने के साथ सभी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को चुनाव परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. सभी 23 नवंबर के रिजल्ट को लेकर अपनी-अपनी तैयारी मतगणना केंद्र के समीप कर रहे हैं. एनडीए और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशियों के टेंट बना गए हैं. कार्यकर्ता टेंट में दिन रात जमे हुए हैं. प्रत्याशी भी समय समय पर आकर कार्यकर्ताओं से चर्चा और जायजा लेते हुए निर्देश दे रहे हैं.
धनबाद के 6 विधानसभा क्षेत्रों के सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. 23 नवंबर को परिणाम आना है. जनता ने किसे अपना आशीर्वाद दिया है, वह रिजल्ट के बाद ही पता चल पाएगा. चुनाव परीक्षा में कौन पास हुआ कौन फेल यह जनता के फैसले से सामने आयेगा. हालांकि कांग्रेस और भाजपा नेता अपनी-अपनी जीत के साथ राज्य में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.