नई दिल्ली:दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर आगामी 25 मई को चुनाव होंगे. इन सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), आम आदमी पार्टी और कांग्रेस (Congress) की तरफ से कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया जा चुका है. आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली की एक सामान्य लोकसभा सीट से आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट को भी चुनावी मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेला गया है.
गौर करने वाली बात है कि दिल्ली की कई लोकसभा सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं की ठीक-ठीका संख्या होने के बावजूद किसी पार्टी ने मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है. ऐसा सिर्फ इस साल ही नहीं, बल्कि पिछले 40 साल से हो रहा है. आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 11 लोकसभा चुनाव 1984, 1989, 1991, 1996, 1998, 1999, 2004, 2009, 2014, 2019 और 2024 के चुनाव में भी दिल्ली की सात सीटों पर किसी पार्टी ने मुस्लिम कैंडिडेट नहीं उतारा था.
दरअसल, इंडिया गठबंधन के 4:3 के सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर आप-कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारते वक्त मुस्लिम कोटे पर कोई खास ध्यान नहीं दिया है. जबकि दिल्ली की 3 लोकसभा सीटों पर मुस्लिम वोटर्स की संख्या अच्छी खासी मानी जाती है. राजधानी में कुल वोटरों की संख्या की बात करें तो इस बार 1,47,18,119 मतदाता हैं, जो चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
इसमें पुरुष मतदाता 79,86,572, महिला मतदाता 67,30,371 और ट्रांसजेंडर वोटर्स की संख्या 1,176 है. सबसे ज्यादा मतदाताओं वाली लोकसभा सीट की बात करें, तो पश्चिमी संसदीय क्षेत्र में कुल 24,88,831 मतदाता हैं. आंकड़ों के लिहाज से दूसरे नंबर पर उत्तर पश्चिम संसदीय क्षेत्र है, जहां कुल 24,72,910 मतदाता हैं. वहीं तीसरे नंबर पर उत्तर पूर्वी संसदीय क्षेत्र में 23,81,442 हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
पुरुष व महिला मतदाताओं की संख्या उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट पर इतने मुस्लिम वोटर:दिल्ली की उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट ऐसी है, जहां पर बड़ी संख्या में मुस्लिम वोटर हैं. यह अकेली ऐसी लोकसभा सीट है, जो बाकी 6 सीटों के मुकाबले मुस्लिम बहुल है. मुस्लिम मतदाताओं की बात करें तो यहां करीब 23 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम वोटर हैं. इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बुराड़ी, तिमारपुर, सीमापुरी, रोहताश नगर, सीलमपुर, घोंडा, बाबरपुर, गोकलपुर, मुस्तफाबाद और करावल नगर विधानसभा आती हैं.
इनमें से सीलमपुर, सीमापुरी, मुस्तफाबाद, करावल नगर और घोंडा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले इलाकों में अच्छी खासी मुस्लिम आबादी है. सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी की बात करें तो सीलमपुर, मुस्तफाबाद और सीमापुरी में मुस्लिम वोटर एक निर्णायक भूमिका निभाते हैं. सीलमपुर में तो करीब 35-40 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है. यहां कुल 23,81,442 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 12,87,660 और महिला मतदाता 10,93,782 हैं
मुस्लिम आबादी के लिहाज से दूसरे नंबर पर पूर्वी लोकसभा सीट:इसके अलावा पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर भी बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता हैं. मुस्लिम आबादी और मतदाताओं की संख्या के हिसाब से यह सीट दूसरे नंबर पर आती है. यहां करीब 16 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं. इसके अंतर्गत जो 10 विधानसभा आती हैं, जिनमें जंगपुरा, ओखला, त्रिलोकपुरी, कोंडली, पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, विश्वास नगर, कृष्णा नगर, गांधी नगर और शाहदरा शामिल हैं. इनमें से ओखला, कृष्णा नगर, गांधी नगर, त्रिलोकपुरी, विश्वास नगर और शाहदरा विधानसभा क्षेत्रों में मुस्लिम आबादी अच्छी खासी है. इस संसदीय क्षेत्र में कुल वोटर 20,62,423 हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 11,23410 और महिला मतदाता 9,38,897 हैं.
ओखला विधानसभा का सियासी गणित:ओखला विधानसभा में इस बार कुल वोटरों की संख्या 3,69,465 है, जिसमें पुरुष मतदाता 2,15,411 और महिला मतदाता 1,54,027 हैं. विधानसभा के अनुसार बात करें, तो कृष्णा नगर विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 2,13,263 है, पुरुष मतदाता 1,11,197 और महिला मतदाता 1,02,062 हैं. वहीं गांधी नगर विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 1,65,280 है, जिसमें पुरुष मतदाता 91,328 और महिला मतदाता 73945 हैं.
इसके अलावा त्रिलोकपुरी विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 1,82,706 है, जिसमें पुरुष मतदाता 97,826 और महिला मतदाता 84,860 हैं. उधर विश्वास नगर विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 1,96,044 है, जिसमें पुरुष मतदाता 1,04,083 और महिला मतदाता 91,953 हैं. वहीं शाहदरा विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 1,86,786 है, जिसमें पुरुष मतदाता 97,131 और महिला मतदाता 89,648 हैं.
चांदनी चौक सीट पर भी कम नहीं मुस्लिम वोटर: चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र भी मुस्लिम मतदाताओं की संख्या के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. इसके अंतर्गत आदर्श नगर, शालीमार बाग, शकूर बस्ती, त्रि नगर, वजीरपुर, मॉडल टाऊन, सदर बाजार, चांदनी चौक, मटिया महल और बल्लीमारान विधानसभा सीट आती है. यहां पर कुल वोटरों की संख्या 16,09,730 है. इसमें पुरुष मतदाता 8,66,127 और महिला मतदाता 7,43,443 हैं.
मटिया महल, बल्लीमारान, चांदनी चौक, सदर बाजार और त्रि नगर विधानसभा में मुस्लिम मतदाताओं की तादाद अच्छी है. चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में कुल मुस्लिम वोटरों की बात करें तो यहां करीब 14 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं.
इन सीटों पर कुल 28 प्रतिशत मुस्लिम वोटर:इसी तरह नॉर्थ वेस्ट दिल्ली सीट पर करीब 10 फीसदी, दक्षिणी दिल्ली सीट पर 7 फीसदी, पश्चिमी दिल्ली पर 6 फीसदी और नई दिल्ली सीट पर 5 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं. इस बार नॉर्थ वेस्ट संसदीय सीट पर कुल मतदाता 24,72,910 हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 13,39,266 और महिला मतदाता 11,33,406 हैं.
वहीं, पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाता 24,88,831 हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 13,27,008 और महिला मतदाता 11,61,717 हैं. उधर दक्षिणी दिल्ली सीट पर कुल मतदाता 22,21,445 हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 12,34,380 तो महिला मतदाता 9,86,726 हैं. इसी तरह से नई दिल्ली संसदीय सीट पर पर कुल वोटरों की संख्या 14,81,338 है, जिसमें पुरुष मतदाता 8,08,721 और महिला मतदाता 6,72,544 हैं.
किस सीट से कौन प्रत्याशी मैदान में-
- उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी ने सीटिंग सांसद मनोज तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा है. उनका सीधा मुकाबला इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार से होगा.
- पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी ने ईस्ट दिल्ली के पूर्व मेयर और दिल्ली बीजेपी के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा पर दांव खेला है. यहां पर इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी ने कोंडली विधायक कुलदीप कुमार को प्रत्याशी बनाया है. कुलदीप दलित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.
- चांदनी चौक लोकसभा सीट पर बीजेपी ने व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया है, तो इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने यहां पर अपने बुजुर्ग नेता और पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल पर बड़ा दांव खेला है.
- नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी ने विधायक सोमनाथ भारती को प्रत्याशी बनाया है.
- नॉर्थ वेस्ट संसदीय सीट से बीजेपी ने दिल्ली के पूर्व मेयर योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया है. वहीं इस सीट से इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने पूर्व सांसद डॉ. उदित राज को प्रत्याशी बनाया है.
- वेस्ट संसदीय सीट से बीजेपी ने दिल्ली की पूर्व मेयर कमलजीत सहरावत को टिकट दिया है. यहां पर इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है.
- दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बदरपुर से विधायक रामबीर सिंह बिधूड़ी को चुनावी दंगल में उतारा है. उनका कड़ा मुकाबला इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के तुगलकाबाद से विधायक सहीराम पहलवान के साथ होगा, जिनको चुनाव में कांग्रेस-आप का गठबंधन प्रत्याशी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली की सातों सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में बहुजन समाज पार्टी, जानें कब आ रही कैंडिडेट लिस्ट
यह भी पढ़ें-Chandni Chowk Lok Sabha Seat: अनुभवी जेपी अग्रवाल के सामने भाजपा ने खेला नया दांव, जानिए चांदनी चौक सीट के बारे में