देहरादून: उत्तराखंड में कल लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले आज की रात राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्वाचन आयोग के लिए काफी लंबी होने वाली है. राजनीति में अक्सर कहा जाता है कि मतदान से पहले की रात कयामत की रात होती है. आचार संहिता लगने के बाद से राजनीतिक दल महीने भर की जाने वाली पूरी कसरत के बाद मतदान से पहले की रात को ताबूत में आखिरी ठोकने वाली रात माना जाता है. जहां एक तरफ मतदान से कुछ घंटे पहले राजनीतिक दलों द्वारा मतदान केंद्रों पर अपने सभी एजेंट तैनात कर दिए जाते हैं. आखिरी चेक लिस्ट तैयार की जाती है. वहीं कई राजनीतिक जानकार बताते हैं कि चुनाव लड़ने वाले अक्सर इस आखिरी रात का हर तरीके से फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. चुनाव में शराब और पैसे का प्रलोभन जैसे हथकंडों का इस्तेमाल इसी रात किया जाता है.
भाजपा करेगी अपने बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुखों को चार्ज:मतदान से पहले की इस बेहद संवेदनशील समय में भारतीय जनता पार्टी किस तरह से लास्ट मोमेंट की तैयारी कर रही है इसको लेकर के उत्तराखंड भाजपा के चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेश बंसल ने जानकारी दी. उन्होंने बताया पूरे चुनाव कैंपेन में उनके द्वारा प्रदेश भर में चुनावी सभाएं की गई. अब चुनाव प्रचार समझने के बाद अपने बूथ अध्यक्षों और पन्ना प्रमुखों को भारतीय जनता पार्टी चार्ज किया जा रहा है. नरेश बंसल ने बताया मतदान से पहले के कुछ आखिरी घंटे में भारतीय जनता पार्टी अपने सभी पन्ना प्रमुखों को एक बार फिर से अलर्ट कर रही है. पूरी तरह से भाजपा की कोशिश होगी कि सुबह 7 बजे से होने वाले मतदान में असली भूमिका निभाने वाले भाजपा के बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुख अधिक से अधिक अपने वोटर्स को मतदान केंद्र पर लेकर जाएं.