झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की पॉलिसी जॉइंट सेक्रेटरी ने की समीक्षा बैठक, दिए कई जरूरी दिशा निर्देश - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

Union Health Ministry. रांची में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की पॉलिसी जॉइंट सेक्रेट्री आराधना पटनायक ने की. उन्होंने बैठक में कई दिशा निर्देश दिए.

Policy Joint Secretary of Union Health Ministry held review meeting in ranchi
Policy Joint Secretary of Union Health Ministry held review meeting in ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 6, 2024, 7:02 AM IST

Updated : Mar 6, 2024, 7:44 AM IST

जानकारी देतीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की पॉलिसी जॉइंट सेक्रेट्री आराधना पटनायक

रांचीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की पॉलिसी जॉइंट सेक्रेट्री आराधना पटनायक मंगलवार को झारखंड दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने खूंटी जिले के आयुष्मान भारत आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया. जॉइंट सेक्रेट्री आराधना पटनायक ने खूंटी के कलामाटी और सपारूम में संचालित आयुष्मान भारत आरोग्य मंदिर का भ्रमण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने मौके पर मौजूद पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को यह निर्देश दिया कि मरीजों की एंट्री ऑनलाइन तरीके से करें.

वहीं उन्होंने मैन पावर को लेकर भी चिंता जताई, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आयुष्मान भारत आरोग्य मंदिर में बेहतर कार्य हो रहे हैं. आराधना पटनायक बताया कि भ्रमण के दौरान वो कुछ मरीजों से मिलीं, जहां मरीजों ने संतुष्टि जाहिर की है. वहीं निरीक्षण के दौरान जॉइंट सेक्रेट्र आराधना पटनायक ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के कारण नेटवर्क की थोड़ी समस्या जरूर है लेकिन उसे भी दुरुस्त करने के लिए पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

खूंटी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण करने के बाद भारत सरकार की जॉइंट सेक्रेट्री रांची पहुंचीं, जहां पर उन्होंने सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की. समीक्षा बैठक को लेकर जॉइंट सेक्रेट्री आराधना पटनायक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं, जो राज्य के लिए होते हैं. जैसे डिजीज कंट्रोल, एनसीडी और सिकल एनीमिया इत्यादि जैसी बीमारियों पर नियंत्रण करने के लिए समीक्षा बैठक में दिशा निर्देश दिए गए. वहीं उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान मैन पावर की समस्या सबसे ज्यादा उभर कर सामने आई है. जिसे कम करने के लिए आने वाले दिनों में ठोस कदम उठाए जाएंगे.

समीक्षा बैठक में एनएचएम के निदेशक आलोक त्रिवेदी, स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार दयाल, डॉ प्रवीण कर्ण, डॉ आर एन सिंह सहित जिले के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 6, 2024, 7:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details