नई दिल्ली/गाजियाबाद:लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने वीडियो के जरिए पुलिस आयुक्त पर निशाना साधा है. नंदकिशोर ने अपनी सुरक्षा को लेकर घर का एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया है कि, "पुलिस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि 2 सुरक्षा कर्मी उनके घर तैनात रहते हैं, लेकिन मेरे घर पर कोई पुलिस कर्मी तैनात नहीं है. पुलिस वाले आते हैं और अपनी फोटो खींचकर चले जाते है."
विधायक द्वारा जारी की गई वीडियो में नंदकिशोर गुर्जर के आवास पर जनता दरबार में तमाम लोग बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में विधायक यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि,"चारों तरफ कोई पुलिस वाला नहीं है. पुलिस वाले केवल आते हैं और थोड़ी देर फोटो खींचकर चले जाते हैं. ये शर्मनाक स्तिथि है. जनता दरबार में सुबह-सुबह लोग अपनी समस्याओं को लेकर आए हुए हैं. कोई पुलिस वाला नहीं है. यह स्थिति है यह सच्चाई है."
यह भी पढ़ें-दिल्ली में 1000 रुपए वाले वादे पर घिरी केजरीवाल सरकार! बीजेपी की महिला नेताओं ने किया प्रदर्शन