रांची:राजधानी में थानेदार बनने के लिए जुगाड़ तकनीक का इस्तेमाल करने वाले इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर 24 घंटे के अंदर सस्पेंड हो जाएंगे. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं.
पैरवी हुई तो 24 घंटे के अंदर होंगे सस्पेंड
राजधानी में कई इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर थानेदार बनने के लिए बेताब हैं और अलग-अलग तरीकों से सिफारिशें करवा रहे हैं ताकि उन्हें थाना मिल जाए. कोई मंत्री से सिफारिश करवा रहा है तो कोई नेताओं से, बल्कि कई लोग दूसरे तरीके भी आजमा रहे हैं. लेकिन अब ऐसे इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर पर गाज गिरना तय है.
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि कई अधिकारी थानेदार बनने के लिए अलग-अलग तरीकों से सिफारिशें करवा रहे हैं जो बिल्कुल भी सही नहीं है. ऐसे अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि अगर किसी तरह की पैरवी हुई तो 24 घंटे के अंदर उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा.
पैरवी नहीं, काम के आधार पर होगी पोस्टिंग
रांची एसएसपी ने कहा कि इंस्पेक्टर हो या सब इंस्पेक्टर, जो काम और क्राइम कंट्रोल में बेहतर होगा, उसे ही थाना प्रभारी बनाया जाएगा. लेकिन अगर कोई यह सोच रहा है कि पैरवी करके उसे थाना मिल जाएगा, तो यह उसकी गलतफहमी है. उसे सीधे सस्पेंड किया जाएगा.