फरीदाबाद: एक तरफ हरियाणा पुलिस को सेवा सुरक्षा सहयोग के लिए जाना जाता है, लेकिन कुछ ऐसे भी पुलिस के जवान है जो कि अपनी वर्दी के रोब में दादागिरी दिखाते हैं. ताजा मामला जिले के गदपुरी टोल प्लाजा पर सामने आया है, जहां बीती रात हरियाणा पुलिस के जवान और उसके साथियों ने गाड़ी फ्री करने को लेकर टोल कर्मी के साथ की मारपीट की. पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गाड़ी फ्री करने को लेकर पहले टोल कर्मी के साथ हाथापाई की गई और उसके बाद लाठी डंडों से पीटा गया. इस घटना में टोल कर्मी को काफी चोट आई है. फिलहाल टोल प्रशासन ने मामले में गदपुरी थाने में शिकायत दी है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
ये था मामला : टोल कर्मी ने बताया कि पुलिस के जवानों की गाड़ी को फ्री कर दिया था, लेकिन उनके साथ आई एक ओर गाड़ी को भी वो फ्री करने की बात कह रहे थे, इस पर टोल कर्मी ने उनका विरोध किया कि सिर्फ पुलिस की आई कार्ड पर एक ही गाड़ी फ्री हो सकती है. तो पुलिस जवानों को गुस्सा आ गया और अपने साथियों के साथ मिलकर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं, सिविल ड्रेस में आए इन पुलिसकर्मियों ने टोल ऑफिस के अंदर रिसेप्शन पर भी मारपीट की. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी है.