हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिविल वर्दी में आए पुलिस कर्मियों ने टोल कर्मी को पीटा, गाड़ी फ्री करने को लेकर हुआ था झगड़ा

गदपुरी टोल पर गाड़ी फ्री करने को लेकर सिविल वर्दी में 2 पुलिस कांस्टेबल ने साथियों के साथ मिलकर टोल कर्मी को बुरी तरह पीटा.

CONSTABLE BEATS TOLL WORKER
कॉस्टेंबल ने टोल कर्मी को पीटा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 3, 2024, 6:49 PM IST

फरीदाबाद: एक तरफ हरियाणा पुलिस को सेवा सुरक्षा सहयोग के लिए जाना जाता है, लेकिन कुछ ऐसे भी पुलिस के जवान है जो कि अपनी वर्दी के रोब में दादागिरी दिखाते हैं. ताजा मामला जिले के गदपुरी टोल प्लाजा पर सामने आया है, जहां बीती रात हरियाणा पुलिस के जवान और उसके साथियों ने गाड़ी फ्री करने को लेकर टोल कर्मी के साथ की मारपीट की. पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गाड़ी फ्री करने को लेकर पहले टोल कर्मी के साथ हाथापाई की गई और उसके बाद लाठी डंडों से पीटा गया. इस घटना में टोल कर्मी को काफी चोट आई है. फिलहाल टोल प्रशासन ने मामले में गदपुरी थाने में शिकायत दी है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये था मामला : टोल कर्मी ने बताया कि पुलिस के जवानों की गाड़ी को फ्री कर दिया था, लेकिन उनके साथ आई एक ओर गाड़ी को भी वो फ्री करने की बात कह रहे थे, इस पर टोल कर्मी ने उनका विरोध किया कि सिर्फ पुलिस की आई कार्ड पर एक ही गाड़ी फ्री हो सकती है. तो पुलिस जवानों को गुस्सा आ गया और अपने साथियों के साथ मिलकर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं, सिविल ड्रेस में आए इन पुलिसकर्मियों ने टोल ऑफिस के अंदर रिसेप्शन पर भी मारपीट की. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी है.

कॉस्टेंबल ने टोल कर्मी को पीटा (ETV Bharat)

10 से 15 लोगों ने की मारपीट : प्रोजेक्ट इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि बीती रात करीब 3 बजे दो गाड़ियां आती हैं, जिसमें से पहली गाड़ी में पुलिस के जवान होते हैं वो अपना कार्ड दिखाकर अपनी गाड़ी को फ्री कर लेते हैं. लेकिन उनके पीछे ही चल रही गाड़ी भी इस गाड़ी की एवरेज में टोल दिए बगैर निकल रही थी. जब कर्मचारियों ने उसे रोका तो उनके साथ मारपीट की गई. करीब 10 से 15 लोगों ने मारपीट की है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, क्योंकि इस पूरे घटनाक्रम से टोल कर्मियों में भय का माहौल है.

इसे भी पढ़ें :महिला कांग्रेस नेता पर लगे गुंडे भेजकर मारपीट के आरोप, व्यापार मंडल ने दी बंद की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details