झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उत्पाद सिपाही बहाली: ड्यूटी पर लगाए गए एक पुलिस जवान की भी हुई मौत, तबीयत थी खराब - policeman died in Palamu - POLICEMAN DIED IN PALAMU

Excise Constable Recruitment. पलामू में उत्पाद सिपाही बहाली की परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक जवान की मौत हो गई. उसकी तबीयत खराब हो गई थी. जवान का नाम अजीत कुमार है और वो गुमला के रहने वाले थे.

POLICEMAN DIED IN PALAMU
पोस्टमार्टम हाउस में लाया गया जवान का शव (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 2, 2024, 1:37 PM IST

पलामूः उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक जवान की मौत हो गई है. वहीं एक अभ्यर्थी की मौत रांची के मेदांता में हो गई है. मृतक जवान अजीत कुजूर लातेहार जिला बल में तैनात थे और गुमला के रहने वाले थे. अजीत कुजूर पलामू के चियांकि भर्ती केंद्र में तैनात थे. रविवार को दौड़ के दौरान उन्होंने ड्यूटी भी की थी.

सोमवार को अजीत कुजूर ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे. वह सीआरपीएफ 112 बटालियन के कैंपस में रहा करते थे. ड्यूटी पर नहीं पहुंचने पर जांच की गई तो पता चला कि उनकी तबीयत खराब हो रही है और लूज मोशन हुआ है. बाद में पुलिस ने सीआरपीएफ के जवानों के माध्यम से वेरीफाई करवाया तो पता चला कि अजीत कुजूर की मौत हो गई है. मृतक जवान अजीत कुजूर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में लाया गया है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि अजीत कुजूर की तबीयत खराब थी, वे बीपी की दवा ले रहे थे. उनकी मौत हुई है. मामले में आगे की छानबीन की जा रही है.

बहाली में भाग लेने वाले एक अभ्यर्थी की रांची में हुई मौत

वहीं बहाली में भाग लेने वाले एक अभ्यर्थी की मौत रांची के एक बड़े निजी अस्पताल में हुई है. 28 अगस्त को अभ्यर्थी दीपक पासवान मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था. निजी अस्पताल से इलाज के लिए उसे रांची के एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया था. रांची में निजी अस्पताल में दीपक पासवान की मौत हो गई है. दीपक पलामू के पांडु के रहने वाले थे. जैप 4 के कमांडेंट सह बहाली बोर्ड के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि चार राउंड लगाने के बाद दीपक पासवान बाहर चले गए थे. मौत की जानकारी मिली है वेरीफाई किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details