लातेहारः लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के करमडीह पिकेट में पदस्थापित जवान प्रमोद सिंह की मौत मामले में जिला पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक यह मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि हादसा है. बताया जा रहा है कि राइफल सफाई के दौरान मिस फायर हो जाने से प्रमोद सिंह की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. दरअसल, बुधवार को लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत करमडीह पुलिस पिकेट में अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर कैंप में खलबली मच गई थी. थोड़ी देर बाद पता चला कि कैंप में पदस्थापित जवान प्रमोद सिंह की मौत गोली लगने से हो गई है.
घटना के बाद पूरे इलाके में यह बात फैल गई कि जवान ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद जब कैंप में पदस्थापित अधिकारियों ने पूरे मामले की छानबीन की. जिसमें पता चला कि बंदूक की सफाई करने के दौरान मिस फायर हो जाने से प्रमोद सिंह को गोली लग गई और उनकी मौत हो गई. पलामू डीआईजी वाईएस रमेश ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में जांच की जा रही है, अधिकारियों को कई बिंदुओं पर निर्देश दिए गए हैं.
मामले की की जा रही है छानबीन
इधर, इस संबंध में पूछने पर लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मृतक जवान के शव के पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल लाया गया. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राइफल की सफाई के दौरान मिस फायर हो जाने के कारण जवान की मौत हुई है. पुलिस द्वारा हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन की जा रही है. एसपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद काफी कुछ स्पष्ट हो पाएगा.