कोटा :जिले में एक और पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता ने जिले में तैनात एक कांस्टेबल के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से पीड़िता ने आहत होकर बुधवार को आत्महत्या का प्रयास किया. तबीयत बिगड़ने पर उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसका इलाज जारी है. चिकित्सकों ने उसे खतरे के बाहर बताया है.
नयापुरा थाने के पुलिस निरीक्षक लक्ष्मी चंद वर्मा ने बताया कि महिला ने करीब तीन सप्ताह पहले कांस्टेबल के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दी थी. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि कांस्टेबल ने उससे डरा धमकाकर दुष्कर्म किया है. लक्ष्मी चंद ने बताया कि पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है. महिला ने घटना जनवरी में होना बताया है. आरोपी कांस्टेबल और महिला पड़ोस में ही रहते हैं.