राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ये रहस्यमयी आग अब तक ले चुकी है 3 जान ? पुलिस करेगी वैज्ञानिक पद्धति से जांच - Mysterious Fire In Churu

राजस्थान के चूरू जिले के भैंसली गांव में पिछले कई दिनों से एक घर में लगने वाली रहस्यमयी आग की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है. एसपी ने कहा है कि इसके खुलासे के लिए पुलिस वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करेगी.

Mysterious Fire In Churu
रहस्यमयी आग की गुत्थी सुलझाएगी पुलिस

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 16, 2024, 7:24 AM IST

Updated : Mar 16, 2024, 12:22 PM IST

रहस्यमयी आग की गुत्थी सुलझाएगी पुलिस

चूरू. जिले की राजगढ़ तहसील के गांव भैंसली में पिछले कई दिनों से अज्ञात कारणों से लगने वाली रहस्यमयी आग का मामला अब गहराता जा रहा है. आग से पिछले दिनों एक महिला और दो बच्चों की मौत हो चुकी है. बार-बार आग लगने की खबरों के बीच हरियाणा बॉर्डर पर स्थित ये गांव चर्चा का विषय है. वहीं, मौके पर पड़ोसी राज्यों के भी दर्जनों यू ट्यूबर और मीडियाकर्मी डेरा डाले है, जिसके बाद अब चूरू पुलिस इस पूरे मामले की सांइटीफिक तरीके से जांच करने में जुट गई है.

मामले में अब नया मोड़ भी सामने आया है, जिसमें पुलिस ने कोर्ट की स्वीकृति से मृत बच्चे के शव को वापस बाहर निकलवाकर मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करवाया है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अब आगे का कदम उठाएगी.

इसे भी पढ़ें : यहां कई दिनों से लग रही 'रहस्यमयी आग', अब तक 3 की मौत, ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

एसपी जय यादव ने बताया कि भैंसली में रहस्यमयी तरीके से आग लगने के मामले में पुलिस पुख्ता सबूत के साथ आगे बढ़ रही है. पुलिस अब इस मामले की वैज्ञानिक पद्धति से जांच करने में जुटी गई है. पुलिस ने कोर्ट से स्वीकृति लेकर एक मृतक बच्चे का दफनाया हुआ शव बाहर निकलवाकर उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम भी करवाया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, इसके बाद ही मामले कड़ी से कड़ी को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.

ये है मामला : दरअसल, भेंसली के भूप सिंह के घर पर पिछले कई दिनों से रहस्यमयी आग लगती है. कभी उसके मकान में तो कभी उसके बाड़े में. आग कोई लगा रहा है या स्वत: ही लग जाती है, इसकी पुलिस जांच करेगी लेकिन इस आग ने तीन जिंदगियों को खत्म कर दिया है. एक महिला और दो बच्चों की मौत के बाद पुलिस मौके पर गई भी थी, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की.

" ये आग क्यों लग रही है ? इसके पीछे के रहस्य को जानने के लिए पुलिस टीम जांच कर रही है. इसे लेकर भी जांच किया जाएगा कि पुलिस जब मामले की जांच करने गई तो पुलिस टीम पर ग्रामीणों की ओर से हमला क्यों किया गया." - जय यादव, एसपी

Last Updated : Mar 16, 2024, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details