नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-95 स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन सहित अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट करने और धमकी देने के मामले में नोएडा पुलिस ने आरोपी आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस की तलाश तेज कर दी है. शनिवार को फेज वन थाने की पुलिस, दोनों की तलाश में बाटला हाउस स्थित उनके आवास पर पहुंची, जहां से दोनों घर से फरार हो चुके थे. घर का दरवाजा बंद मिला तो पुलिस ने आवास के बाहर ही नोटिस चस्पा कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी विधायक लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में ही जनसभा कर रहा है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली की ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके पुत्र सहित अन्य लोगों के खिलाफ सात मई को कोतवाली फेज-वन में मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि सेक्टर-95 स्थित शहीद रामेंद्र प्रताप सिंह के फिलिंग स्टेशन पर मंगलवार सुबह विधायक का बेटा अनस अपनी कार लेकर पहुंचा. उसने लाइन में न लगकर पहली उसकी गाड़ी में पेट्रोल भरने को कहा. इसपर सेल्समैन ने लाइन में ही लगे रहने की बात कही.
इसी दौरान अनस और उसकी कार में बैठे अन्य लड़कों ने मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद अमानतुल्लाह खान खुद वहां पहुंचे और मैनेजर को धमकाया. विधायक के पुत्र के मारपीट करने और विधायक के धमकी देने का वीडियो, उसी दिन दोपहर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत पर विधायक, उनके बेटे और कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.