कुचामनसिटी. निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान होते ही पुलिस शांतिपूर्ण चुनाव करवाने की तैयारियों में जुट गई है. पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों ने सोमवार को संयुक्त रूप से जिला स्तर पर फ्लैग मार्च निकाला. इसमें कुचामन वृत के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की.
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार एडिशनल एसपी ताराचंद चौधरी के नेतृत्व में कुचामन थाना प्रभारी सुरेश चौधरी, चितावा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों व जवानों ने फ्लैग मार्च शुरू किया. यह कुचामन थाने से शुरू होता हुआ शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरा और वापस थाने पहुंचा.