अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से बड़ा मामला सामने आया है. यहां धौलछीना थाना क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर में एक व्यक्ति अपना धर्म और पहचान छुपाकर काफी समय से रह रहा था. जैसे ही ग्रामीणों को इसका पता चला तो वहां हंगामा खड़ा हो गया, हंगामा होते देख आरोपी व्यक्ति मौके पाते ही मंदिर से फरार हो गया. वहीं इस मामले को लेकर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने धौलछीना थाने में उस व्यक्ति कि गिरफ्तारी को लेकर शिकायत भी की है.
ग्रामीणों के अनुसार उक्त व्यक्ति बीते तीन सालों से शिव मंदिर में रह रहा था, लेकिन कुछ ही दिनों पहले लोगों को उस पर शक हुआ. इसके बाद ग्रामीणों ने उस व्यक्ति का आधार कार्ड मांगा तो पता चला कि उसका नाम वकील पुत्र खिल्लों उम्र 42 निवासी आगरा यूपी है. जब तक गांव वाले उससे और जानकारी मांगते वकील वहां से मौका देखकर फरार हो गया.
ग्रामीणों ने तुरंत मामले की जानकारी धौलछीना थाना पुलिस को दी. वहीं पुलिस गांव में पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं, विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं को जब मामले की जानकारी लगी, तो वो भी धौलछाना थाने में पहुंचे और मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दी.
तहरीर में कहा कि पेटशाल गांव के शिव मंदिर में पिछले तीन वर्षो से विशेष समुदाय का व्यक्ति बाबा बन कर रह रहा था. आधार कार्ड में भी व्यक्ति की नाम वकील पुत्र खिल्लों पाया गया है. यह पिछले तीन वर्षो से ग्रामीणों को भ्रमित कर कह रहा है कि वह एक भजन करने वाला सनातनी है. इससे हिंदू समाज की भावना आहत हुई हैं. फिलहाल आरोपी फरार हो गया है.