झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्टूडियो मालिक हत्याकांड का खुलासा, बेटे ने दी थी सुपारी - MURDER IN SERAIKELA

सरायकेला के चांडिल में स्टूडियो मालिक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. बेटे ने ही पिता की हत्या की सुपारी दी थी.

Murder in Seraikela
गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिसकर्मी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 19, 2025, 5:15 PM IST

सरायकेला : जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के एक स्टूडियो के मालिक दिलीप गोराई की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जांच में पता चला है कि दिलीप गोराई की हत्या की साजिश उसके छोटे बेटे राकेश गोराई ने रची थी. राकेश ने 65 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या करवाने की साजिश रची थी. एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा ने पूरे मामले की जानकारी दी.

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला है कि राकेश गोराई ने अपने चचेरे भाई सुमित सोलंकी को 65 हजार रुपये देकर अपने पिता की हत्या की साजिश रची थी. सुमित ने अपने सहयोगी कैलाश कर्मकार के साथ मिलकर 13 जनवरी 2025 को चांडिल के कल्पना स्टूडियो में घुसकर दिलीप गोराई को गोली मार दी थी. घायल दिलीप गोराई को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

जानकारी देते एसडीपीओ (Etv Bharat)

पुलिस ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मृतक दिलीप गोराई के छोटे बेटे राकेश गोराई (30 वर्ष), सुपारी किलर सुमित सोलंकी (19 वर्ष) और सुमित के सहयोगी कैलाश कर्मकार (19 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना में प्रयुक्त काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक तथा घटना के दौरान अभियुक्त द्वारा पहने गए कपड़े बरामद कर लिए गए हैं. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में प्रयुक्त पिस्तौल की बरामदगी तथा अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details