बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण बैंक लूटकांड मामले का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार और कैश के साथ चार अपराधी गिरफ्तार - Loot In Saran - LOOT IN SARAN

Criminals Arrested In Saran: सारण में हुए बैंक ऑफ इंडिया लूट कांड मामले का पुलिस ने उद्वेदन कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में चार अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं, अपराधियों से 2 लाख 62 हजार की रिकवरी भी हो गई है. इनके पास से कई देसी हथियार भी मिले है. पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है.

Criminals Arrested In Saran
सारण बैंक लूटकांड मामले का पुलिस ने किया उद्वेदन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 7, 2024, 8:52 PM IST

Updated : Jun 7, 2024, 9:05 PM IST

सारण: बिहार की सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बैंक ऑफ इंडिया लूट कांड मामले में चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से लूट की रकम, बाइक और हथियार को जब्त कर लिया है.

SIT का किया गया था गठन :दरअसल, जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अपहर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बीते दिनों अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया था. बैंक लुटेरों द्वारा कैशियर और ग्राहकों को हथियार के बल पर एक तरफ करके करीब 10 लाख रुपए की लूट की गई थी. उसके बाद सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देशानुसार एसआईटी का गठन किया गया था. इसके बाद से ही अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

हथियार के साथ गिरफ्तार:पुलिस ने आज 4 अपराधियों को बैंक डकैती में लूटी गई राशि और हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी सारण के एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दिया गया. उन्होंने बताया कि शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सारण एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि लूट के पैसों में से 2 लाख 62 हजार रुपए की रिकवरी हो गई है. इसके साथ ही कई देसी हथियार, लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है.

"अभी इस घटना में शामिल चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है." - डॉ कुमार आशीष, एसपी, सारण

10 लाख रुपए की हुई लूट:बता दें कि छपरा के अपहर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सोमवार को 10-12 की संख्या में अपराधी चार पांच बाइक से पहुंचे. जहां अपराधियों द्वारा पहले ग्राहकों को हथियार के बल पर एक साइड किया गया. इसके बाद बैंक के कैशियर को अपने कब्जे में लेकर करीब 10 लाख रुपए की लूट की गई.

इसे भी पढ़े- छपरा में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लूट, बाइक पर सवार होकर आए 10 अपराधियों ने लूटे 10 लाख - Loot In Chapra

Last Updated : Jun 7, 2024, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details