पटनाःलोकसभा चुनाव को देखते हुए एक्साइज पुलिस मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के गांव-गांव में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रही है. ऐसे में मंगलवार को धनरूआ थाना क्षेत्र के छाती पंचायत में कई जगह पर छापेमारी की गई. इस दौरान 13,820 किलो जावा महुआ और 380 लीटर देसी शराब को जब्त की गई.
शराब बनाने वाले उपकरण जब्तः इसके अलावा 240 ड्रम और शराब बनाने वाले उपकरण को जब्त किया है. एक्साइज सुप्रटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया कि ड्रोन और स्क्वॉयड डॉग की मदद से विभिन्न जगहों पर छापेमारी चल रही है. शराब माफिया जमीन के अंदर शराब बना रहे हैं और उसे छिपा भी रहे हैं.
40 शराब जोन चिह्नितः शराब तस्करी के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चल रही है. अब तक तकरीबन 1500 शराब पीने और बेचने वालों पर कार्रवाई की गई है. पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 40 शराब जोन को चिह्नित किया गया है.