मरवाही में पकड़ी गई मध्यप्रदेश की अंग्रेजी शराब, तस्कर पुलिस की आंखों के सामने से फरार - Gaurela Pendra Marwahi news - GAURELA PENDRA MARWAHI NEWS
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में अवैश शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मरवाही पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर सभी आरोपी शराब तस्कर फरार हो गए हैं. पुलिस उन फरार तस्करों की तलाश में जुटी है.
मरवाही में पकड़ी गई मध्यप्रदेश की अंग्रेजी शराब, (ETV Bharat)
गौरेला पेंड्रा मरवाही : मध्यप्रदेश से तस्करी कर छत्तीसगढ़ लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ने में मरवाही पुलिस को सफलता मिली है. अंग्रेजी शराब की 150 पेटियों से भरी एक पिकअप वाहन को पुलिस ने जब्त किया है. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी शराब तस्कर फरार हो गए हैं. फिलहाल, पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है.
रात्रि गश्त के दौरान पकड़ी अवैध शराब : पुलिस के अनुसार, जीपीएम जिले के मरवाही थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम रात में गश्त के दौरान दानीकुंडी इलाके से गुजर रही थी. तभी एक संदिग्ध पिकअप वाहन दिखा, जिसके पीछे एक कार चल रही थी. पुलिस को देख तस्कर पिकअप वाहन वहीं छोड़कर कार से फरार हो गए. जिसकेव बाद पुलिस ने पिकअप वाहन की तलाशी ली. पिकअप को जैसे ही खोला पुलिस के होश उड़ गए. पूरा वाहन अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरा हुआ था. पिकअप वाहन से पुलिस ने 150 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है, जिसकी मात्रा लगभग 1400 लीटर है और कीमत 10 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.
"गुरुवार की सुबह 4 बजे करीब मरवाही पुलिस की टीम गश्त कर रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध वाहन पुलिस की गाड़ी को देख तेजी से भागने लगी. पुलिस ने उनका पीछा किया. इसी दौरान कुछ वाहन चालक उस उस गाड़ी को छोड़ पीछे चल रही कार में बैठकर फरार हो गए. पुलिस ने जब संदिग्ध वाहन की तलाशी लिया तो उसमें अलग अलग ब्रांड के 150 पेटी शराब मिली है. ये कहा कहा के ब्रांड्स हैं और कहां से यह लाया गया, इसकी हम जांच कर रहे हैं. हमारी टीम भागने वाले लोगों का पता लगाने में जुटी है." - ओम चंदेल, एएसपी, जीपीएम
रात के अंधेरे में शराब तस्कर फरार : जानकारी के अनुसार, अंग्रेजी शराब की यह खेप अंबिकापुर के बड़े शराब तस्कर ने मंगाई थी. जिले मुखबिर की सूचना के बाद पकड़ लिया गया. हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर फरार हो गए है. मरवाही पुलिस फरार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी हुई है. इसमें साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है.
छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानें सरकार चलाती है, जबकि मध्य प्रदेश में शराब की दुकानें निजी हाथों में है. इस वजह से छत्तीसगढ़ के शराब तस्कर मोटी कमाई करने के लिए मध्यप्रदेश की अंग्रेजी शराब छत्तीसगढ़ में लंबे समय से खपाते रहे हैं. इसी के तहत मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से अंग्रेजी अवैध शराब की बड़ी खेप पिकअप वाहन में लोडकर मरवाही के रास्ते छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर ले जाया जा रहा था, जिसे मरवाही पुलिस ने बरामद कर लिया है.