राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने कंटेनर से 4.89 करोड़ रुपए का गांजा किया जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार - POLICE SEIZED GANJA IN BHILWARA

भीलवाड़ा पुलिस ने एक कंटेनर से 4 करोड़ 89 लाख 30 हजार रुपए का गांजा बरामद किया है. साथ ही दो आरोपी भी पकड़े हैं.

Police seized ganja in Bhilwara
पुलिस द्वारा जब्त गांजा और पकड़े गए आरोपी (Etv Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2025, 4:31 PM IST

भीलवाड़ा: जिले की हनुमान नगर थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए एक कंटेनर से 4 करोड़ 89 लाख 30 हजार रुपए का गांजा बरामद किया है. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया.

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार आर्य व जहाजपुर के पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र पारीक के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया. इस दौरान जहाजपुर क्षेत्र के हनुमाननगर थाना प्रभारी शंकर सिंह को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कोटा की ओर से आ रहे एक कंटेनर में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा है.

पढ़ें: जोधपुर का गांजा किंग आया NCB की पकड़ में, खुलेंगे कई राज

हनुमाननगर थाना प्रभारी शंकर सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर बालाजी तिराहे पर नाकाबंदी की. कोटा से आ रहे कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक के बोरों में अवैध गांजा भरा मिला. इसकी तुलाई करवाने पर यह 978 किलो 600 ग्राम वजन का निकला. पुलिस ने इसे जब्त कर जयपुर निवासी 22 वर्षीय शाहरुख मोहम्मद पिता मुनीर खान भाटी और 19 वर्षीय सचिन गुर्जर पुत्र रामजीवन गुर्जर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब्त गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 करोड़ 89 लाख 30 हजार रुपए आंकी है. हनुमान नगर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर इसकी जांच जहाजपुर थाना प्रभारी मनीष देव को सौंपी है. पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है कि आखिर यह गांजा कहां से खरीदा था और कहां सप्लाई किया जाना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details